Republic Day: आज देश भर में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों से गणतंत्र दिवस मनाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. गौरतलब है कि देश इस बार आजादी के 75 साल भी पूरे कर रहा है, जिसे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा "आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद!"



वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से भी कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें देश के जवान गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम के आयोजन के साथ-साथ झंडा फहरा रहे हैं.


उत्‍तराखंड में 14,000 फीट पर तैनात आईटीबीपी के जवानों ने शून्‍य से 30 डिग्री कम तापमान में गणतंत्र दिवस मनाया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए



आईटीबीपी के जवानों ने उत्‍तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में 12,000 फीट में शून्‍य से कई डिग्री नीचे के तापमान में गणतंत्र दिवस मनाया.



आईटीबीपी के जवानों ने उत्‍तराखंड के औली  में 11,000 फीट में शून्‍य से 20 डिग्री कम तापमान में गणतंत्र दिवस मनाया.



जम्मू और कश्मीर में 160BN केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने 73वें गणतंत्र दिवस से पहले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान जवानों नेदेशभक्ति के गीत भी गुनगुनाए.



लद्दाख में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने 15,000 फीट की ऊंचाई पर -35 डिग्री सेल्सियस तापमान में भारत का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया.



इंडो तिब्‍बतन बॉर्डर पुलिस के जवानों ने लद्दाख में 15,000 फीट की ऊंचाई पर माइनस 40 डिग्री तापमान में गणतंत्र दिवस मनाया.



आईटीबीपी के जवानों ने हिमाचल प्रदेश में भी 16,000 फीट की ऊंचाई पर गणतंत्र दिवस मनाया.



ये भी पढ़ें-


Gallantry Award: जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने इस साल जीते सबसे ज्यादा 'वीरता पदक', जानें- किसे मिले कितने अवॉर्ड


Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुरू की बगावत, प्रदीप थपलियाल की जगह इस पूर्व मंत्री को टिकट देने की मांग