J&K में विधायक को AAP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर क्या बोले मेहराज मलिक?
Jammu Kashmir News: दिल्ली में झटका खाने के बाद आम आदमी पार्टी का फोकस अब संगठन पर है. राज्य के प्रमुखों या प्रभारियों को बदला जा रहा है. जम्मू कश्मीर की प्रदेश इकाई में भी बदलाव हुआ.

Jammu Kashimr Politics: दिल्ली की सत्ता गंवाने के बाद आम आदमी पार्टी ने अन्य राज्यों में संगठन विस्तार पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को आयोजित पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई बैठक में आम आदमी पार्टी ने बड़ा फेरबदल करने का ऐलान किया. कई राज्यों के प्रमुख और प्रभारी बदले गए हैं. जम्मू-कश्मीर को भी नया प्रदेश अध्यक्ष मिला है. डोडा विधायक मेहराज मलिक को जम्मू-कश्मीर की कमान सौंपी गई है.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मेहराज मलिक को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है. बता दें कि डोडा विधायक मेहराज मलिक को केंद्र शासित प्रदेश में आम आदमी पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम है. आतिशी ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से डोडा से आप विधायक को बधाई दी.
मेहराज मलिक बने जम्मू कश्मीर के नए प्रदेश अध्यक्ष
पोस्ट में लिखा, "मेहराज मलिक को जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई." जवाब में मेहराज मलिक ने भी पार्टी के विस्तार की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि भरोसा जताने के लिए आप नेतृत्व का आभार है. केंद्र शासित प्रदेश में संगठन को आगे ले जाने की चुनौती होगी. नई जिम्मेदारी के साथ दायित्व भी बढ़ गया है.
मजबूत और जनाधार वाले नेता पर AAP का भरोसा
सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आम आदमी पार्टी का धन्यवाद! मैं जम्मू-कश्मीर में पार्टी को मजबूत करने और फैलाने के लिए पूरी कोशिश करूंगा." मेहराज मलिक की नियुक्ति से जम्मू-कश्मीर में आप की राजनीतिक पहुंच को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मजबूत पकड़ और जनाधार वाले नेता पर आम आदमी पार्टी ने दांव खेला है. बता दें कि मेहराज मलिक बीजेपी उम्मीदवार गजय सिंह राणा को हराकर विधानसभा पहुंचे हैं. उन्होंने गजय सिंह राणा को 4,538 वोटों से शिकस्त दी थी. आम आदमी पार्टी के एकलौते विधायक को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपना छोटा भाई बता चुके हैं. मेहराज मलिक विधानसभा में सीट बदले जाने से नाराज थे.
ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता फकीर मोहम्मद खान के जनाजे में शामिल हुए सैकड़ों लोग, आत्महत्या मामले में जांच शुरू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

