JK News: दिल्ली में लश्कर का आतंकी रियाज अहमद गिरफ्तार, सेना से है रिटायर्ड
Lashkar E Taiba: दिल्ली रेलवे पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सेना का रिटायर्ड फौजी है. उसने एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद रिसीव करने में लश्कर के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
Jammu Kashmir News: जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) में सक्रिय लश्कर ए तैयबा (Lashkar e Taiba) मॉड्यूल के एक सक्रिय आतंकी को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. दिल्ली रेलवे पुलिस के मुताबिक जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, उसने एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद रिसीव करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. लश्कर से संबद्ध मॉड्यूल व आरोपी एक रिटायर्ड फौजी है. आरोपी का नाम रियाज अहमद (Riyaz Ahmed ) है.
दिल्ली पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान लश्कर ए तैयबा आतंकी रियाज अहमद के कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया है. आरोपी रियाज अहमद को कानून की उचित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए जम्मू-कश्मीर के संबंधित पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.
#WATCH | Delhi Police arrests one of the active members of Lashkar-e-Taiba module operating in Kupwara, J&K has been arrested. He played an instrumental role in receiving arms and ammunition from across the LOC. The accused person has been identified as Riyaz Ahmed. One mobile… pic.twitter.com/SM4tUOh3wq
— ANI (@ANI) February 6, 2024
IPC की कई धाराओं में केस दर्ज
लश्कर आतंकी रियाज अहमद को आईपीसी की धारा 120बी, 7/25 इंडियन आर्म्स एक्ट, 13, 18, 20, 23, 38, 39 यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. रियाज के खिलाफ पुलिस की जांच जारी है. नई दिल्ली थाना पुलिस के जवानों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा कुछ दिनों पहले कुपवाड़ा जिले में में भंडाफोड़ किए गए आतंकी मॉड्यूल के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. रियाज अहमद को 5 फरवरी 2024 को गिरफ्तार किया गया था. सेना से रिटायर्ड फौजी आतंकवादियों संगठनों के खुर्शीद अहमद राथर और गुलाम सरवर राथर के साथ एक साजिश में शामिल था. अभी तक की जांच में उसने बताया है कि आरोपी एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद प्राप्त करने की साजिश रचने में शामिल था.
ऐसे पकड़ा गया रियाज अहमद
दिल्ली पुलिस की टीम ने 4 जनवरी की सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एग्जिट गेट नंबर 1 से रियाज को तब पकड़ा जब वो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था. आरोपी ने बताया की वो अपने दोस्त अल्ताफ के साथ जबलपुर से महाकौशल एक्सप्रेस में सवार हुआ था और 3 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचा था. वहां से उन्होंने ऑटो लिया और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आतंकी रियाज अहमद किसी दूसरे ठिकाने पर जाने वाला था. उस पर खुर्शीद अहमद से हथियार लेने का शक है. इसके अलावा, इसी मामले में यूसुफ राथर और गुलाम सरवर दोनों को पहले ही जम्मू-कश्मीर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी रियाज अहमद और उसका दोस्त अल्ताफ 31 जनवरी 2023 को भारतीय सेना से रिटायर्ड हुए है. आरोपी रियाज अहमद को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया. जम्मू कश्मीर पुलिस आरोपी की ट्रांजिट रिमांड लेने के लिए कोर्ट में मौजूद है.