RJ Simran Singh Case: आरजे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह की खुदकुशी ने हर किसी को हैरान कर दिया. सिमरन ने 25 दिसंबर को गुरुग्राम में अपने फ्लैट में खुदकुशी कर ली थी. बताया जा रहा है कि वह काम को लेकर काफी स्ट्रेस और अवसाद में थी. सिमरन के माता-पिता जम्मू में रहते हैं और उन्होंने बताया कि सिमरन अवसाद से जूझ रही थी.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सिमरन के पिता जसविंदर सिंह ने बताया, ''मेरी बेटी कुछ समय से काम को लेकर काफी स्ट्रेस में थी. काम के बढ़ते बोझ के बारे में वह मुझसे और मेरी पत्नी से बात करती थी.'' सिमरन ने हालांकि अपने पीछे कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा था. मां सोनी सिंह का कहना है कि उनकी बेटी सिमरन का कुछ वर्षों से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. हालांकि उनके परिवार ने खुदकुशी की घटना की जांच की मांग नहीं की है, क्योंकि उन्हें इसमें कोई साजिश नजर नहीं आती.
यू-ट्यूबर से दोस्ती की खबर को पिता ने बताया बकवास
जसविंदर सिंह ने कहा कि मेरी बेटा का किसी से कोई झगड़ा नहीं था और न ही कभी कुछ बताया था. वह हमेशा काम से जुड़े दबाव के बारे में बात करती थी. हमने जांच की मांग नहीं की है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि वे जांच करेंगे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद चीजें साफ हो जाएंगी. सिमरन के किसी यूट्यूबर के साथ दोस्ती की खबर को खारिज करते हुए जसविंदर ने कहा, ''सोशल मीडिया में इस तरह की स्टोरी बनती रहती है. यह गलत जानकारी है. इसलिए मैंने जम्मू में किसी से बात करनी बंद कर दी है. ये सभी बकवास है.''
नाना ने बताया- बचपन में कैसी थी सिमरन
सिमरन तीन मंजिला बिल्डिंग में पांच-छह दोस्तों के साथ रहती थी. उसकी एक दोस्त उसके ही फ्लोर पर रहती थी, जिसने उसे मृत देखा और उसे पार्क हॉस्पिटल ले गई. अस्पताल से उसके मौत की सूचना आई. उधर, सिमरन के नाना ने बताया कि वह बचपन से ही बहुत प्यारी थी. वह स्कूल के दिनों में खूब बातें करती थी. कॉलेज जाने के बाद हमने महसूस किया कि वह कुछ बड़ा करना चाहती है. उसे आरजे की नौकरी मिली और उसने अपना नाम बनाया.
ये भी पढ़ें- कश्मीर घाटी में चिल्लई-कलां दिखा रहा असर, गुलमर्ग में रात का तापमान शून्य से 10 डिग्री नीचे