(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सज्जाद गनी लोन इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, जम्मू-कश्मीर में JKPC ने किया एलान
Sajjad Gani Lone News: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की पांच सीटें हैं. इनमें से तीन सीटें कश्मीर घाटी और दो सीटें जम्मू में आती हैं.
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में भी चुनावी सरगर्मी शुरू हो गई हैं. जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) उम्मीदवारी की घोषणा करने वाली पहली पार्टी बन गई है. सोमवार को, जेकेपीसी ने आधिकारिक तौर पर अपने अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन को उत्तरी कश्मीर लोकसभा क्षेत्र के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया, जबकि कश्मीर की दो अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी. पार्टी के फैसले की जानकारी वरिष्ठ महासचिव इमरान रजा अंसारी ने एक्स पर की.
इमरान रजा अंसारी ने कहा, "पार्टी द्वारा मुझे पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करने और आगामी संसदीय चुनावों में सर्वोत्तम संभव रास्ता तय करने के लिए सौंपे गए कर्तव्य के जवाब में, मैंने पिछले दो हफ्तों में व्यापक चर्चा की है. मैंने सभी निर्वाचन क्षेत्र प्रमुखों और ब्लॉक से मुलाकात की.पार्टी नेताओं के साथ चर्चा के आधार पर बारामूला संसदीय सीट से लड़ने और एक उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया है."
In the name of Allah most Benificant and Merciful. In response to the duty assigned to me by the party to hold discussions with party leaders, and ascertain the best possible way forward in the upcoming Parliamentary elections, I have had extensive discussions over the past…
— Imran Reza Ansari (@imranrezaansari) February 26, 2024
जेकेपीसी नेता ने कहा, "बारामूला संसदीय सीट के लिए पार्टी के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने हमारे पार्टी अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन की उम्मीदवारी का भारी समर्थन किया है. यह बहुत खुशी की बात है कि मैं औपचारिक रूप से घोषणा करता हूं कि सज्जाद लोन ने पार्टी की मांग स्वीकार कर ली है. वह बारामूला संसदीय सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.''
उन्होंने कहा, "पार्टी नेतृत्व उन्हें शुभकामनाएं देता है और विश्वास करता है कि हमारे लोगों के उचित हितों की वकालत करने वाले संसद के पटल पर सबसे जानदार भाषण आखिरकार 7 दशकों के इंतजार के बाद सज्जाद लोन द्वारा दिया जाएगा."
5 अगस्त, 2019 के विभाजन और नए परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में पांच संसदीय सीटें हैं, जिनमें से तीन सीटें कश्मीर घाटी में और दो सीटें जम्मू क्षेत्र में हैं. हालांकि, घाटी से एक सीट, अनंतनाग के पास पीर पंजाल के पुंछ-राजौरी जिले और घाटी से कुलगाम और अनंतनाग हैं, जो इसे रोचक बना रही है.
Mann Ki Baat: जम्मू-कश्मीर के मोहम्मद मानशाह की पीएम मोदी ने की तारीफ, क्या है उपलब्धि?