Jammu-Kashmir News: केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह (Union Minister Dr Jitendra Singh) ने 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) के जम्मू-कश्मीर के सांबा (Samba) जिले के पल्ली गांव दौरे से पहले तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सांबा के पल्ली पंचायत (Palli panchayat) का दौरा किया. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री यहां से देश की पंचायतों को संबोधित करेंगे. भारत सरकार के 8-10 विभाग इस व्यवस्था में शामिल हैं."
4-5 साल बाद बिजली फ्री-मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने कहा, हम इस क्षेत्र में ग्रामीण विकास में नए नवाचार और तकनीक प्रदर्शित करेंगे, कृषि स्टार्टअप को बढ़ावा देंगे. लगभग 2.45 करोड़ रुपये के सोलर प्लांट लगाने का काम 1-2 दिन में पूरा होगा और 17-18 अप्रैल तक 340 घरों को सोलर पावर से बिजली मिलेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ''4-5 साल बाद बिजली फ्री होगी. तो एक तरफ जहां महंगाई को लेकर इतनी अराजकता है, जम्मू हमारे पास मौजूद विकल्पों को दर्शाने वाला रोल मॉडल बनेगा.''
UP News: योगी सरकार 2.0 में अपराधियों के खिलाफ शरू हुआ अभियान, इन आरोपों में 7 दिन में 121 को सजा
सौर उर्जा का पहला गांव होगा
बता दें कि, पीएम मोदी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर सांबा के पल्ली पंचायत से जम्मू-कश्मीर के पंच-सरपंच के अलावा देशभर की 700 पंचायतों के प्रतिनिधियों को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. पीएम के दौरे को देखते हुए यहां जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं. तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. सांबा जिले का पल्ली गांव जल्द ही जम्मू-कश्मीर का सौर उर्जा का पहला गांव बन जाएगा.