Jammu and Kashmir News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद बड़ा बदलाव किया है. रविंद्र रैना को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के पद से हटाकर उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया है. वही सत शर्मा को जम्मू-कश्मीर बीजेपी का अध्यक्ष बनाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से दोनों नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया गया है.


इससे पहले विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से पत्र जारी कर सत शर्मा को जम्मू और कश्मीर प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का आदेश दिया था. इसके अलावा डॉ. निर्मल सिंह प्रदेश चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष और चौधरी सुखनंदन को समिति का उपाध्यक्ष बनाया था. 


बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इस बार अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42, कांग्रेस को 6, पीडीपी 3, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस 1, आप 1, सीपीआई-एम 1 और 7 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की.


आज चुना जाएगा विधायक दल का नेता
वहीं आज बीजेपी जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले सत्र से पूर्व अपने विधायक दल का नेता चुनने वाली है. इसके लिए श्रीनगर में पार्टी के नेताओं की बैठक होगी. इससे पहले पिछले महीने बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने विधायक दल के नेता चुनने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. सूत्रों की मानें तो 5 नामों को लेकर विचार किया जा रहा है. लेकिन बैठक के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.


जम्मू-कश्मीर की नवनिर्वाचित विधानसभा का पहला सत्र चार नवंबर को होगा. सत्र की शुरूआत विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के साथ होगी. इसके बाद उपराज्यपाल का अभिभाषण भी होगा. वहीं प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार पांच नवंबर की बैठक में श्रद्धांजलि सभाएं की जाएगी.


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: BJP आज चुनेगी विधायक दल का नेता, 5 नाम रेस में, श्रीनगर की बैठक में होगा फैसला