Shehla Rashid On PM Modi: जेएनयू की पूर्व छात्र नेता और लेखिका शेहला रशीद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें फेयर एडमिनिस्ट्रेटर बताया है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उनकी ओर से चलाई जा रही कई योजनाओं का भी जिक्र किया. लेखिका ने दावा करते हुए कहा कि उनकी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंच रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि PM मुसलमानों के लिए किए गए कामों के बारे में प्रचार नहीं करते हैं. 


जब पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य नेताओं से कैसे अलग हैं, तो लेखिका शेहला रशीद ने कहा, ''देखिए पीएम नरेंद्र मोदी जब भी कोई योजना लाते हैं, चाहे वह आवास योजना हो, मुद्रा योजना हो या कोई अन्य, इसका लाभ सभी को मिल रहा है. अगर आप सच्चर कमेटी की रिपोर्ट देखें तो उसमें ये बात लिखी हुई थी कि उस समय जवाहर योजना जैसी योजनाओं के तहत मुस्लिम महिलाओं के साथ भेदभाव किया गया था.''






बिना भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा- शेहला रशीद


न्यूज एजेंसी आईएनएस से बातचीत में शेहला रशीद ने आगे कहा, ''आज पीएम नरेंद्र मोदी ने सारी व्यवस्थाओं को डिजिटल कर दिया है. कोई भी वहां पर आपके साथ भेदभाव करने के लिए बैठा हुआ नहीं है. सभी को बिना भेदभाव के इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है. ये बहुत बड़ा बदलाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जो बात अलग है, वह है वह अपने काम का प्रचार नहीं करते. वो ये नहीं कहते हैं कि हमने मुसलमानों के लिए ये कर दिया, हमने मुसलमानों के लिए वो कर दिया. जबकि उन्होंने किया होगा."


पीएम मोदी हमसे वोट की अपेक्षा भी नहीं रखते- शेहला रशीद


शेहला रशीद ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ये भी कहा, ''पीएम मोदी कहते हैं कि सिर्फ चार जातियां हिंदुस्तान में हैं. इसमें युवा, गरीबी, महिला और कुछ इस तरह का उन्होंने चार कहा है. जिन्हें विकास की जरूरत है वो उन्हीं का विकास कर रहे हैं लेकिन वो इस बारे में चर्चा नहीं करते हैं. वो हमसे वोट की अपेक्षा भी नहीं रख रहे हैं. वो चाहते हैं कि मुस्लिम समाज अपने पांव पर खड़ा हो और अपना विकास करे. वो मुस्लिम समाज के लिए रिफॉर्म की बात करते हैं और कहते हैं कि आप तरक्की कीजिए.''


उन्होंने आगे कहा, ''पीएम का कहना है कि हिंदुस्तान एक आजाद मुल्क है. आप अगर जर्नलिस्ट बनना चाहें, आप बन सकते हैं. आप एक्टर बनना चाहते हैं तो वही बन सकते हैं. ये सभी आपकी मेरिट पर निर्भर करेगा. कुछ पार्टियां हमें इस भ्रम में रख रही हैं कि जब तक उनके परिवार से कोई प्रधानमंत्री का पद नहीं संभाले तब तक हम प्रोग्रेस नहीं कर सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.'' 


शेहला रशीद ने तथाकथित सेक्युलर पार्टियों को घेरा


शेहला रशीद ने तथाकथित सेक्युलर पार्टियों को भी घेरा, उन्होंने कहा, ''मैंने देखा कि सच्चर कमेटी रिपोर्ट ये दिखाती है कि जो तथाकथित सेक्युलर पार्टी हैं, उनके रहते मुसलमान सबसे पिछड़े रह गए. एससी-एसटी समाज से ज्यादा पिछड़े मुसलमान रह गए. ऐसा नहीं है कि कोई सरकार आ जाएगी तो वो हमें कुछ देगी. हमें खुद से करना पड़ेगा. हमें खुद से प्रयास करने होंगे. बच्चों को स्किल, एक्सपोजर देना पड़ेगा.''    


इंडियन फर्स्ट सोचकर अपने मुल्क को आगे बढ़ाएं-शेहला रशीद


उन्होंने ये भी कहा, ''पीएम मोदी ने मुसलमानों को मैसेज दिया था और कहा था कि आप इन सब चीजों में मत पड़ो कि किसकी हुकूमत बनानी है, किसकी गिरानी है? आप ये देखें कि आप एजुकेशन में कहां हैं. मैंने उसी बात का जिक्र अपनी किताब में किया है. किस तरह से मुलसमानों में एजुकेशन और सही स्किल हो. आज आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस है. ट्रेडिशनल जॉब में स्कोप नहीं बचा है. हमें नौजवानों को वो सारी स्किल देने पड़ेंगे, जिससे जॉब मिल सके. तो हमें ऐसे सोचना पड़ेगा. इंडियन फर्स्ट सोचकर खुद को और अपने मुल्क को आगे बढ़ाना होगा.''


ये भी पढ़ें:


Delhi Polls 2025: केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा का बड़ा दावा, 'दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री...'