Shehla Rashid on Kanhaiya Kumar: कांग्रेस ने जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से टिकट दिया है. इसी को लेकर शेहला राशिद ने प्रतिक्रिया दी है. शेहला ने एक्स पर एक ट्वीट में कहा कि यह देखना अच्छा है कि शिक्षित युवाओं को राजनीति में अपना उचित स्थान मिल रहा है. बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार के बेगूसराय से गिरिराज सिंह के खिलाफ मिली हार के बाद अब कन्हैया कुमार बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे.
जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने कन्हैया कुनार को एक्स के जरिए कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार बनने की बधाई दी. कन्हैया ने साल 2019 में बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इस बार के चुनाव में भी वह इसी सीट से लड़ना चाहते थे. लेकिन गठबंधन में सीट कांग्रेस को नहीं मिली. कांग्रेस ने पूर्वांचली के सामने पूर्वांचली कार्ड चलने की रणनीति के तहत उन्हें अब उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
कौन हैं शहेला रशीद?
शेहला रशीद तब सुर्खियों में आई थीं जब साल 2016 में जेएनयू छात्र संघ के नेता रहे कन्हैया कुमार और उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ शेहला ने प्रदर्शन किया था. समाजिक आंदोलनों में दिलचस्पी के कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी और महिला सशक्तिकरण के लिए काम शुरू कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने सोशियोलॉजी में मास्टर्स और फिर लॉ और मैनेजमेंट में एमफिल की पढ़ाई की. उन्होंने जेएनयू से ही पीएचडी भी किया है.
राजनीति की दुनिया में शेहला कामयाब नहीं रहीं. वह IAS ऑफिसर शाह फैसल की राजनीतिक पार्टी जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (JKPM) में शामिल हुई थीं. पार्टी ने उन्हें चुनाव भी लड़ाया था लेकिन वह हार गई थीं, जिसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें-