Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रहे आतंकी हमलों के खिलाफ शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने सोमवर (11 नवंबर) को प्रदर्शन किया. इस दौरान शिवसेना यूबीटी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को जम्मू के किश्तवाड़ में शहीद हुए नायक सूबेदार राकेश कुमार को भी श्रद्धांजलि दी.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में कोई कमी नहीं आ रही है. कश्मीर संभाग के साथ-साथ जम्मू रीजन में भी लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं.
जम्मू के किश्तवाड़ में गुरुवार से जारी एनकाउंटर में रविवार को सुना के स्पेशल फोर्सेज के नायब सूबेदार राकेश कुमार ने देश के नाम सर्वोच्च बलिदान दिया. राकेश कुमार की शहादत को सलाम करते हुए जम्मू में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के जम्मू के अध्यक्ष मनीष साहनी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद अब केंद्र सरकार को जम्मू कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने मांग की है कि जम्मू कश्मीर में न केवल सेना की तैनाती बढ़ा देनी चाहिए बल्कि इसके साथ ही खुफिया एजेंसी को अपना तंत्र भी मजबूत करना चाहिए.
नापाक हरकतों से बाज आए पाकिस्तान
केंद्र सरकार को चाहिए कि वो आतंक का मुंह तोड़ जवाब दे. इसके साथ ही मनीष ने मांग की कि पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत है. ताकि पाकिस्तान अपनी इन नापाक हरकतों से बाज आए.
शिवसेना यूबीटी ने दावा किया कि पिछले एक महीने में जम्मू कश्मीर में कई बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं. न कवेल देश के वीर जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया बल्कि इसके साथ ही आम नागरिक भी आतंक की भेंट चढ़े हैं. पाक समर्थित आतंकवाद पर कड़े प्रहार की जरूरत पर जोर देते हुए मनीष ने कहा कि अब समय आ गया है, जब पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद और पाकिस्तान पर खड़ा प्रहार किया जाए.
'पाक की साजिश को करेंगे नाकाम', किश्तवाड़ में साथियों की हत्या के बाद बोले विलेज डिफेंस गार्ड्स