Shopian Bullet Fire At Kashmiri Pandit Shopkeeper: जम्मू-कश्मीर के शोपियां एक गांव छोटिगम में सिर्फ दो कश्मीरी पंडित परिवार रहते हैं. बीते सोमवार की शाम, इनमें के एक अनिल कुमार भट अपनी मेडिकल दुकान के बाहर बैठे थे, जब उन्होंने देखा कि दो युवक मोटरसाइकिल पर आ रहे हैं, और उनमें से एक उतर कर अंदर जा रहा है. अनिल को लगा कि वे कुछ दवाइयां खरीदने आए हैं. लेकिन मोटरसाइकिल से आए लोगों में अनिल के भाई बाल कृष्ण भट पर गोलियां चला दीं.


पीड़ित के भाई ने कही ये बात


अनिल ने बताया कि उन्होंने बाल कृष्ण पर पिस्तौल से गोली चलाई. उन्होंने उसके सिर को निशाना बनाया, लेकिन उसने उसे अपनी बाहों से ढक लिया, और इससे वह बच गए. वहीं इस हमले में गंभीर रूप से घायल बाल कृष्ण को श्रीनगर में सेना के बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां वह अब स्थिर हैं. वहीं पीड़ित के भाई अनिल का कहना है कि जो कुछ हुआ है उससे वह वास्तव में हैरान नहीं हैं. यह (घाटी के) पिछले 30 वर्षों की कहानी है.


Jammu Kashmir News: जम्मू में है एक ऐसा गांव, जहां सुन या बोल नहीं पाती है आधी आबादी, जानिए वजह


पंडित परिवारों को दी गई पुलिस सुरक्षा


जानकारी के मुताबिक पांच महीने के अंतराल के बाद इस तरह का पहला हमला है. शोपियां और कुलगाम की सीमा पर बसा छोटिगाम एक शांत गांव है. बता दें कि माता-पिता के साथ संयुक्त परिवार में रहने वाले और अपने घर के बाहरी हिस्से से मेडिकल की दुकान चलाने वाले भट भाइयों की शादी पिछले साल ही हुई थी. 2016 तक, इनको पुलिस सुरक्षा प्राप्त थी. बाद में छोटी पुलिस टुकड़ियों पर हमले को देखते हुए पुलिस सुरक्षा हटा ली गई थी. वहीं इस घटना के बाद मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम दो पंडित परिवारों की सुरक्षा के लिए छोटिगम गांव लौटी.


Jammu News: कश्मीरी पंडितों को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- घाटी में जल्द होगी वापसी