Encounter in Shopian: जम्मू कश्मीर (Jammu-kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां के हरिपोरा (Haripora) गांव में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. अधिकारी ने कहा कि यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया और अंतिम खबर मिलने तक मुठभेड़ जारी थी. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
बता दें कि पिछले 15 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले दक्षिण कश्मीर में अवंतीपोरा उप-जिले के त्राल इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. इन मारे गए आतंकवादियों की पहचान अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीयूएच) के सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर-ए-तैयबा के उमर तेली उर्फ तल्हा के रूप में हुई है. इनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है. मारे गए दोनों आतंकी हाल में श्रीनगर के खानमोह में सरपंच समीर अहमद की हत्या और 19 मार्च को सीआरपीएफ कैंप पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल थे.
जैश और लश्कर के मारे गए 66 आतंकवादी
दोनों आतंकवादी स्थानीय हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के कश्मीर रेंज के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि हमने इस बार सर्दी के मौसम 21 दिसंबर से 22 मार्च तक जैश और लश्कर के 66 आतंकियों को मार गिराया गया है. इससे वे हताश हैं और आसान लक्ष्य पर हमला कर रहे हैं. वहीं पुलवामा में हाल ही में मजदूरों पर हुए आतंकी हमले पर उन्होंने कहा कि इसमें शामिल आतंकियों की पहचान कर ली है और जल्द उन्हें मार गिराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Srinagar News: श्रीनगर के डीएम का व्यावसायिक इकाइयों को आदेश- अच्छी क्वालिटी वाले सीसीटीवी लगाएं