शोपियां में बिहार के मजदूर का संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ शव, मचा हड़कंप
Murder Case: शोपियां जिले के वंदिना इलाके में कमाने गये अप्रवासी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. मृतक बिहार से जम्मू कश्मीर कमाने गया था. घटना की सूचना बिहार दे दी गयी है.
Shopian Crime News: शोपियां जिले के वंदिना इलाके में शुक्रवार सुबह एक शख्स का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया. लोगों ने संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर तफ्तीश शुरू की. मृतक की शिनाख्त अशोक चौहान के तौर पर हुई. अशोक चौहान बिहार से मजदूरी करने आया था. संगम में रहकर अशोक चौहान मक्का बेचने और मजदूरी करने लगा. पुलिस का कहना है कि आज सुबह राहगीर की नजर सड़क किनारे शव पर पड़ी.
शरीर पर दो गोलियों के निशान थे. सुरक्षा बलों की टीम के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची. आशंका जताई जा रही है कि आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी होगी. शरीर पर दो गोली के निशान हत्या की तरफ इशारा कर रहे हैं. पुलिस का मानना है कि लक्ष्य बनाकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. मजदूर के बिहार में रहने वाले परिजनों को सूचना दे दी है. बेटे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. टारगेटेड हत्या की पुष्टि का इंतजार है.
बिहारी मजदूर की गोली मारकर हत्या
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस की जांच में टारगेटेड किलिंगी की पुष्टि होने के बाद नई सरकार की पहली चुनौती होगी. जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला सरकार ने कामकाज संभाल लिया है. अप्रवासी पर हमले की घटना से निपटना नई सरकार के चुनौतीपूर्ण होगा. पुलिस को शक है कि अशोक चौहान आतंकवादी हमले में मारा गया है. शरीर पर चोट के निशान मिलने से भी हत्या कर फेंकने की आशंका जताई जा रही है. देखना दिलचस्प होगा कि बाहरी लोगों का डर दूर करने के लिए नई सरकार क्या तरीका अपनाती है. फिलहाल कथित आतंकवादी हमले में मारे गये अशोक चौहान की और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
BJP की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल को जान से मारने की धमकी, जल्द गिरफ्तारी की मांग की