Kashmir Weather Forecast:  कश्मीर में बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले दो दिनों से लगातार घाटी के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. गुरुवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि रात में तापमान के जमाव बिंदु से  नीचे चले जाने के कारण यह बर्फबारी हो रही है. पिछले 24 घंटे में सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम और कश्मीर के अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई.


भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू  नेशनल हाइवे बंद


वहीं कश्मीर के कई मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई. भारी बर्फबारी  के बाद श्रीनगर-जम्मू  नेशनल हाइवे जबकि कश्मीर को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाली वैकल्पिक सड़क मुगल रोड और श्रीनगर-लेह हाइवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया. उधर कम विजिबिलिटी के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर सेवाएं भी प्रभावित रहीं. हालांकि दोपहर बाद दृश्यता सुधरने के बाद उड़ानों का संचालन सुचारू रूप से शुरू किया गया.


गुरुवार शाम को हल्की से मध्यम बर्फबारी की उम्मीद
वहीं मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार शाम को कश्मीर और जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में  व्यापक हल्की बारिश जबकि कुपवाड़ा, बांदीपोरा, गांदरबल और बारामूला  के  ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की उम्मीद है. वहीं शुक्रवार को कई जगहों पर हल्की बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है.  वहीं मौसम विभाग के मुताबिक उसके बाद 18 जनवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकारियों के मुताबिक बुधवार रात श्रीनगर में रात का तापमान 0.2 ड्रिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया जबकि इससे पहले की रात तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं अनंतनाग के पर्यटन स्थल पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.


चिल्लई कलां की चपेट में पूरी घाटी
बता दें कि इस समय कश्मीर 'चिल्लई कलां' की चपेट में है. 40 दिन की इस अवधि में सबसे अधिक बर्फबारी की संभावना रहती है. चिल्लई कलां 21 दिसंबर को शुरू होता है और 30 जनवरी को समाप्त होता है. इसके बाद 20 दिनों तक 'चिल्लई खुर्द' और उसके बाद 10 दिनों तक चिल्लई बच्चा का मौसम शुरू बोता है.


यह भी पढ़ें:


Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में इसी साल हो सकता है चुनाव, BJP ने कसी कमर, लोकल यूनिट को तैयारी के दिए निर्देश