Jammu Kashmir Snowfall: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर के आसपास के इलाके में शुक्रवार को बर्फबारी हुई. बर्फबारी से वैष्णो देवी मंदिर के आसपास का शमा सुहाना हो गया है. इससे संबंधित एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो नजारा दिख रहा है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो कुदरत वैष्णो देवी मंदिर का बर्फ से श्रृंगार कर रहा हो. 


हवाई व सड़क यातायात प्रभावित
हालांकि, जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में तेज बर्फबारी और बारिश की वजह से राज्य में यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. खराब मौसम को देखते हुए राज्य में  हेलीकॉप्टर सेवा और बैटरी कार सेवा निलंबित है. इसके अलावा श्रीनगर हवाई अड्डे से शुक्रवार को सभी उड़ानें रद्द कर दी गई. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी ने बताया कि अगले आदेश तक श्रीनगर हवाई अड्डे से सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा ताजा बर्फबारी और बारिश की वजह से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो गया . गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई. वहीं, मैदानी इलाकों में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई.


 


यहां जमकर हुई बर्फबारी
गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट, पहलगाम और सोनमर्ग के पर्यटक रिसॉर्ट के अलावा कई अन्य स्थानों पर ताजा बर्फबारी हुई है. बारिश और बर्फबारी की वजह से घाटी के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, हालांकि, अभी यह हिमांक बिंदु से ऊपर. वहीं, अनंतनाग जिले के पहलगाम में शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम तापमान दर्ज किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, बारामूला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. इस बीच MeT कार्यालय ने कहा है कि शनिवार से 18 जनवरी तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. इससे पहले भी MeT कार्यालय ने कहा था कि कश्मीर और जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में व्यापक रूप से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी शुक्रवार को होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ेंः शादी क्यों नहीं की? कश्मीर और खालिस्तान का जिक्र...महिला ने पाकिस्तान उच्चायोग में वीजा के लिए किया अप्लाई तो कर्मचारी ने पूछे भद्दे सवाल


'चिल्लई कलां' की चपेट में है कश्मीर
गौरतलब है कि कश्मीर इस वक्त 'चिल्लई कलां' की चपेट में है. 'चिल्लई कलां' कश्मीर घाटी में 40 दिन की उस समय अवधि को कहा जाता है, जिस दौरान कश्मीर घाटी सख्त सर्दी पड़ती है. इस दौरान भारी बर्फबारी की संभावना रहती है. चिल्लई कलां 21 दिसंबर से शुरू होता है और 30 जनवरी को समाप्त होता है. हालांकि, इसके बाद भी शीत लहर जारी रहती है, जिसमें 20 दिनों तक चलने वाला 'चिल्लई खुर्द' (छोटी ठंड) और 10 दिनों तक चलने वाला 'चिल्लई बच्चा' होता है.