Sonam Wangchuk: सोनम वांगचुक का आमरण अनशन, बोले- 'केंद्र सरकार लद्दाख को लेकर अपने वादे पूरे करे'
Sonam Wangchuk News: जाने-माने पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने लद्दाख के लोगों की मांग के समर्थन में 21 दिनों के आमरण अनशन की शुरूआत कर दी है. लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग हो रही है.
Sonam Wangchuk Hunger Strike: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर सियासत गरमा गई है. केंद्र सरकार के साथ एक बार फिर से बातचीत विफल होने के बाद लद्दाख के पर्यावरणविद सोनम वांगचुक लेह में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. सोनम वांगचुक ने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ दिखावे के लिए राम भक्त होने का दावा करती है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र की बीजेपी सरकार सही मायने में राम की भक्ति करती है तो वो लद्दाख के साथ किए गए सभी वादे को पूरा करे.
लद्दाख के पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने रामायण की एक चौपाई का जिक्र करते हुए आगे कहा कि रघु कुल रीत सदा चली आयी, प्राण जाए पर वचन ना जाई. सोनम वांगचुक ने दावा करते हुए कहा कि जब तक केंद्र सरकार लद्दाख को लेकर अपने वादे को पूरा नहीं करेगी, उनका अनशन 21 दिनों तक जारी रहेगा.
सोनम वांगचुक का आमरण अनशन
जाने-माने पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने लद्दाख के लोगों की मांग के समर्थन में 21 दिनों के अनशन की शुरूआत कर दी है. केंद्र सरकार के साथ चौथी वार्ता के विफल होने के बाद सोनम वांगचुक ने लेह में आमरण अनशन की शुरूआत की. इस दौरान करीब तीस हज़ार से ज्यादा लोग शामिल हुए. वांगचुक ने कहा है कि अगर सरकार लद्दाख के लोगों के साथ किए गए वादे को पूरा नहीं करती है तो उनका ये अनशन 21 दिन तक लगातार जारी रहेगा.
लद्दाख को लेकर क्या है मांग?
लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्ज दिए जाने की मांग हो रही है. 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर के विभाजन के बाद से ही पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग उठ रही है. इसके अलावा संविधान की 6वीं अनुसूची को लागू करने की मांग हो रही है. इसके साथ ही PSC और नौकरी में आरक्षण समेत की अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. सोनम वांगचुक समेत लद्दाख के कई लोगों का आरोप है कि अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से किसी भी मांग के पूरा करने को लेकर गंभीरता से कोई पहल नहीं की गई.
ये भी पढ़ें: PM Modi Jammu-kashmir Visit : पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात