Srinagar Airport News: जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हो रही भारी बर्फबारी और खराब मौसम को देखते हुए शुक्रवार दिन भर के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है. घाटी में ताजा बर्फबारी शुक्रवार की सुबह शुरू हुई और आखिरी रिपोर्ट आने तक बर्फबारी जारी थी. खबरों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई. वहीं, मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई है. लिहाजा, लगातार बर्फबारी और कम दृश्यता की वजह से श्रीनगर हवाईअड्डे से संचालित होने वाली सभी उड़ानों को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है. हालांकि, एयरलाइंस ने साफ कर दिया है कि इस फैसले से प्रभावित होने वाले यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के अगली उपलब्ध उड़ान के टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे. 


सभी कंपनियों ने अपनी उड़ानें की रद्द
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के श्रीनगर हवाई अड्डे के निदेशक कुलदीप सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लगातार बर्फबारी और कम विजिबिलिटी की वजह से श्रीनगर हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह कुछ उड़ानों का संचालन हुआ था, लेकिन कम विजिबिलिटी और बर्फबारी की वजह से सुबह 10 बजे के बाद इसे स्थगित कर दिया गया. सिंह ने कहा कि एयर इंडिया, एयर एशिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तारा सहित अधिकांश एयरलाइनों ने खराब मौसम के कारण शुक्रवार को दिनभर के लिए अपनी बची हुई सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं.



ये भी पढ़ेंः Jammu And Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में पटरी से उतरी ट्रेन, बड़ा हादसा होने से टला, सभी यात्री सुरक्षित


श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद
हवाई यातायात के साथ ही खराब मौसम की वजह से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद कर दिया गया है. गौरतलब है कि कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला यह एकमात्र साल 12 महीने काम करने वाली सड़क है. दरअसल, मेहर में भूस्खलन और सड़क पर फिसलन की की वजह से राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि सड़कों को साफ करने का काम चल रहा है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश से काम मुश्किल हो रहा है.