Srinagar International Airport: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर हवाई अड्डे को लेकर एक बड़ी ख़बर आ रही है. रनवे की मरम्मत को देखते हुए फरवरी और मार्च के महीने में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को शाम 5 बजे के बाद श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोई फ्लाइट नहीं चलेगी. दरअसल हवाई अड्डे पर रनवे की मरम्मत का काम होना है. ऐसे में इस काम में कोई भी असुविधा न हो इसके लिए ये कदम उठाया गया है. हालांकि इससे पहले भी कई बार बारिश और बर्फबारी की वजह से उड़ानों को बंद किया गया है.



आपको बता दें कि श्रीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा साल 2005 में मिला था. पिछले साल 23 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन का उद्घाटन किया था. गृह मंत्री ने श्रीनगर- शारजाह और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच पहली सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान का उद्घाटन किया था. इसी के साथ 11 साल बाद फिर से कश्मीर और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सीधे हवाई संपर्क की शुरुआत हुई थी.


पिछले साल घोषित किया गया था प्रमुख हवाई अड्डा 


वहीं पिछले साल नवंबर में श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को प्रमुख हवाई अड्डा घोषित किया गया था. नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया था कि भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण अधिनियम, 2008 की धारा 2 की उप-धारा (i) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार श्रीनगर हवाई अड्डे को प्रमुख हवाईअड्डा घोषित करती है.


ये भी पढ़ें-


Jammu Kashmir News: Article 370 रद्द होने के बाद जम्मू-कश्मीर में 439 आतंकी ढेर, सरकार ने दी जानकारी


Jammu Kashmir: एकतरफा प्रेम प्रसंग में 24 लड़की पर Acid Attack, घटना से लोगों में आक्रोश