Jammu Kashmir Lok Sabha Election: श्रीनगर में लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह, 1996 के बाद सबसे ज्यादा मतदान
Jammu Kashmir Lok Sabha Election: श्रीनगर में साल 1996 में 40.94 फीसदी वोटिंग हुई थी. इसके बाद से इन आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखने को मिला. साल 1998 में यहां 30.06 फीसदी मतदान हुआ.
Lok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान का रिकॉर्ड बना. इस सीट पर साल 1996 के बाद सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई. चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी दी. श्रीनगर लोकसभा सीट पर सोमवार (13 मई) को 36.58 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. साल 1996 में इस सीट पर 40.94 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी.
इसके बाद 1998 में 30.06 फीसदी, 1999 में 11.93 फीसदी, 2004 में 18.57 फीसदी, 2009 में 25.55 फीसदी, 2014 में 25.86 फीसदी और 2019 में 14.43 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी.
श्रीनगर लोकसभा सीट पर वोटर्स में दिखा उत्साह
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में लोकसभा के लिए चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में 2,135 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई. श्रीनगर, गांदरबल, पुलवामा और बडगाम और शोपियां जिलों में वोटर्स ने काफी उत्साह दिखाया. कई जगह पर मतदान के लिए काफी लंबी कतारें दिखीं. सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग के साथ मतदान का काम सुबह 7 बजे से शुरु हुआ. अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में यह पहला आम चुनाव था.
8000 मतदान कर्मियों की तैनाती
श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में वोटर्स की संख्या 17.47 लाख है. मतदान का काम शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 8,000 से अधिक मतदान कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे. शांति का माहौल सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों सहित अथक प्रयास किया. स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हर मतदान केंद्र पर पानी, बिजली, शौचालय, प्रतीक्षालय आदि की बुनियादी न्यूनतम सुविधाएं दी गई.
जम्मू और कश्मीर में किस सीट पर कब वोटिंग?
जम्मू और कश्मीर में लोकसभा की कुल 5 सीटें हैं. यहां सभी सीटों पर 5 फेज में चुनाव कराए जा रहे हैं. श्रीनगर लोकसभा सीट पर 13 मई को वोटिंग संपन्न हो गया. इससे पहले फर्स्ट फेज में 19 अप्रैल को उधमपुर लोकसभा सीट पर वोट डाले गए. वहीं, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में जम्मू में मतदान हुआ.
अब 20 मई और 25 मई को वोटिंग
वहीं, बारामूला लोकसभा सीट पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं, अनंतनाग रजौरी सीट पर 25 मई को मतदान है. इस सीट पर पहले 7 मई को वोटिंग की तारीख तय की गई थी लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ राजनीतिक दलों के आग्रह पर वोटिंग की तारीख बदल दी.
ये भी पढ़ें: