PM Modi Kashmir Visit: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं. पीएम मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर श्रीनगर पहुंच रहे हैं. वह योग संबंधित कार्यक्रम में यहां हिस्सा लेंगे. उनके दौरे से पहले कश्मीर घाटी में वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए 20 से 21 जून के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है ताकि रास्ते में ट्रैफिक जाम की स्थिति न पैदा हो.


ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी



  • 20 जून को दोपहर 3 बजे से लेकर 21 जून को सुबह 11 बजे तक गोल चकरी आर. एम.बाग, नेहरू पार्क से लेकर क्रालसांगरी तक बुलेवार्ड रोड पर ट्रैफिक पर प्रतिबंध रहेगा. निशत, शालीमार और हरवान जाने वाले वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे बुलेवार्ड रोड की जगह डलगेट, रैनावाड़ी, हजरतबल का इस्तेमाल करें.

  • बदयारी, नेहरू पार्क, गुपकर, क्रालसांगरी और निशत में मौजूद वाहनों को निशत, शालीमार और हरवान जाने के लिए ट्रैफिक एसिस्टेंट पॉइंट उपलब्ध कराए जाएंगे. हरवान-शालीमार-निशत और लाल चौक के आसपास जाने वाले वाहनों को सुझाव दिया गया है कि वे निशत-बुलेवार्ड रोड की जगह फोरशोर-हजरतबल का इस्तेमाल करें.

  • शालीमार, निशत, क्रालसंगरी, हब्बक क्रॉसिंग, डक पार्क में मौजूद वाहनों को लाल चौक तक जाने के लिए ट्रैफिक सहायता पॉइंट उपलब्ध कराए जाएंगे. मुगल गार्डन और अन्य स्थान जाने वाले पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें. 

  • नेहरू पार्क के टूरिस्ट गगरीबल, बुचवाड़ा रोड और डलगेट होते हुए एग्जिट का इस्तेमाल करें. ठीक उसी तरह यूएनओ ऑफिस, सीडी हस्पिटल से नेहरू पार्क तक वन वे का इस्तेमाल किया जाएगा. गुलाब बाग-जाकूरा- नसीमबाग-हब्बक और आसपास के इलाके से लाल चौक जाने वाले वाहनों को फोरशोर रोड की जगह हब्बक-दरगाह-खान्यार मार्ग से गुजरना होगा.

  • चालकों को सलाह दी गई है कि वे पार्किंग के लिए बनाए गए स्थान पर ही वाहन  पार्क करें और सड़क किनारे वाहन न पार्क करें. गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को उठा लिया जाएगा. किसी तरह की आपात सहायता की स्थिति में नागरिकों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक पुलिस से संपर्क करें. इसके लिए वे ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 103 को डायल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Chenab Rail Bridge: दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल ब्रिज पर दौड़ी ट्रेन, संगलदान से रियासी तक हुआ सफल ट्रायल