Jammu-Kashmir Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसी के साथ राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. अब गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि ताज मोहिउद्दीन घर वापसी कर सकते हैं. नए प्रदेश अध्यक्ष तारिक कर्रा के दिल्ली से आने का इंतजार है.


कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष तारिक कर्रा अभी दिल्ली में हैं. कहा जा रहा है कि दिल्ली से वापसी के बाद ताज मोहिउद्दीन को कांग्रेस की सदस्यता दिलायी जा सकती है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहला बड़ा बदलाव होगा. डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी का साथ छोड़ चुके ताज मोहिउद्दीन सोमवार या मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को मतदान कराये जायेंगे.


विधानसभा चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद को झटका


विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 4 अक्टूबर को की जायेगी. बता दें कि गुलाम नबी आजाद के समर्थन में ताज मोहिउद्दीन ने कांग्रेस को छोड़ दिया था. चुनाव आयोग के मुताबिक जम्मू कश्मीर विधानसभा में इस बार 3 सीटों का इजाफा किया गया है. पिछली बार जम्मू कश्मीर विधानसभा में सीटों की संख्या 87 थी. 90 विधानसभा सीटों में से 74 सामान्य, 9 अनुसूचित जनजाति और 7 और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद विधानसभा का चुनाव हो रहा है. 2019 में जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया था. नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्टियां जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रही हैं. 


ये भी पढ़ें-


जम्मू-कश्मीर: बादल फटने से तबाही, अब रहना होगा सावधान, जानें आने वाले समय में कैसा रहेगा मौसम