Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही सियासी हलचल और तेज हो गई है. इस बीच जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नए अध्यक्ष ने तारिक हमीद कर्रा ने गुलाम नबी आजाद की पार्टी DPAP से गठबंधन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ तौर से कहा है कि उनके बीच गठबंधन अब बंद चैप्टर की तरह है.


जम्मू-कश्मीर पीसीसी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा, "गुलाम नबी आजाद साहब की पार्टी से इनकार आ गया है. उसके बाद, गठबंधन या विलय के बारे में बात करने के लिए कुछ भी नहीं है. यह अब एक क्लोज्ड चैप्टर है."


गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस में वापस जाने और अपनी पार्टी के विलय करने की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि उनकी पार्टी ने इसे बेबुनियाद बताया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) की ओर से जारी बयान में रविवार को कहा गया कि गुलाम नबी आजाद की कांग्रेस में वापसी की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं.


बता दें कि कांग्रेस आलाकमान ने शुक्रवार (16 अगस्त) को तारिक हमीद कर्रा को जम्मू कश्मीर का पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर पीसीसी अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की. ताराचंद और रमन भल्ला को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया.


चुनाव आयोग ने शुक्रवार (16 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है. 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. वहीं, वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी. 


चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं शामिल हैं. गौर करने वाली बात है कि अनुच्छेद 370 के निरस्त किए जाने के बाद पहली बार यहां विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: चुनाव से पहले 'अपनी पार्टी' को तगड़ा झटका, दिग्गज नेता जुल्फिकार चौधरी ने थामा BJP का दामन