क्या BJP पर कर पाएगी 400 का आंकड़ा? द ग्रेट खली बोले- 'कांग्रेस जो 70 साल में...'
Lok Sabha Chunav: 'द ग्रेट खली' ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के रोड शो के दौरान कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 का आंकड़ा पार करेगी.
![क्या BJP पर कर पाएगी 400 का आंकड़ा? द ग्रेट खली बोले- 'कांग्रेस जो 70 साल में...' The Great Khali joins Jitendra Singh roadshow in Kathua targeted congress lok sabha election 2024 क्या BJP पर कर पाएगी 400 का आंकड़ा? द ग्रेट खली बोले- 'कांग्रेस जो 70 साल में...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/6c06dda6c024ed6ba353e0c39c9e7a451711013895478129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kathua Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए नामंकन पत्र दाखिल करने से पहले जम्मू कश्मीर के कठुआ में गुरुवार (21 मार्च) को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रोड शो किया. इस रोड शो में पूर्व रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ 'द ग्रेट खली' भी शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि इस बार के चुनाव में बीजेपी 400 का आंकड़ा पार करेगी और कठुआ में जितेंद्र सिंह की जीत के साथ यहां की बुनियादी समस्याएं दूर होंगी. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में वो काम कर दिखाया है, जो कांग्रेस 70 सालों में नहीं कर पाई.
पूर्व रेसलर दलीप सिंह राणा ने कहा कि लोग इसबार लोग चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं. लोग इस बार ज्यादा से ज्यादा वोटों से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को जीताने की पूरा कोशिश करेगी. पूर्व रेसलर दलीप सिंह राणा ने कहा कि कांग्रेस 70 सालों में वो काम नहीं कर पाई, जो पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में कर दिखाया है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आज उधमपुर-डोडा निर्वाचन क्षेत्र के लिए लोकसभा नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
VIDEO | Former wrestler Dalip Singh Rana alias 'The Great Khali' joins roadshow of Union minister Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) in #Kathua, Jammu and Kashmir. Jitendra Singh will file Lok Sabha nomination papers for Udhampur-Doda constituency later today.#LSPolls2024WithPTI… pic.twitter.com/r6GbPCyalJ
— Press Trust of India (@PTI_News) March 21, 2024
जम्मू कश्मीर में कब होगी वोटिंग?
जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग की वोटिंग 19 अप्रैल को, जबकि, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई और पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी. हर चरण में एक एक सीट पर वोटिंग होगी. वहीं, 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें-
उमर अब्दुल्ला बोले- 'हम किसी चुनाव को हल्के में नहीं लेते', किस पर किया हमला?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)