J&K News: जम्मू-कश्मीर सरकार (Jammu and Kashmir government ) ने 23 सितंबर यानी महाराजा हरि सिंह (Maharaja Hari Singh) की जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला किया है.  इस संबंध में एक अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी. इस संबंध में एक अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी.  बता दें कि जम्मू-कश्मीर के लोग लंबे समय से महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे थे, उनकी इस मांग को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ( Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने अपनी स्वीकृति दे दी.


 सार्वजनिक अवकाश महाराजा हरि सिंह की विरासत को सच्ची श्रद्धांजलि


उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को इस संबंध में राजभवन में राज्य के प्रमुख नेताओं, राजपूत सभा के सदस्यों,  नागरिक समाज के सदस्यों, जम्मू-कश्मीर परिवहन संघ के प्रमुख सहित एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की थी. बैठक के बाद सिन्हा ने  यह ऐलान किया. सिन्हा ने कहा कि  सरकार ने महाराजा हरि सिंह जी के जन्मदिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है. महाराजा हरि सिंह एक महान शिक्षाविद्, प्रगतिशील विचारक, समाज सुधारक और विचारों और आदर्शों के एक महान व्यक्ति थे.  सार्वजनिक अवकाश महाराजा हरि सिंह जी की समृद्ध विरासत के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी.


केंद्र ने किया था चार सदस्यीय समिति का गठन


बता दें कि उपराज्यपाल के निर्देश पर इस साल की शुरुआत में  जम्मू-कश्मीर में महाराजा हरि सिंह की जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के संबंध में जनता की मांग की जांच के लिए  चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया था. महाराजा हरि सिंह जम्मू-कश्मीर रियासत के अंतिम डोगरा शासक थे.


जम्मू-कश्मीर वासियों में दौड़ी खुशी की लहर


 जैसे ही महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन पर सरकारी अवकाश घोषित करने की खबर सामने आई, पूरा  जम्मू-कश्मीर जश्न में डूब गया. लोग महाराजा हरि सिंह की प्रतिमा के सामने पहुंचे और ढोल नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मनाया. 


यह भी पढ़ें:


Vaishno Devi Train: माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्री ध्यान दें, IRCTC ने स्पेशल ट्रेन लॉन्च करने का किया एलान, जानें डिटेल


JKBOSE Class 10 Result 2022: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने जारी किया क्लास दसवीं का कश्मीर डिवीजन का रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स से करें चेक