Farooq Abdullah on The Kashmir Files: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू कश्मीर नेशल कॉन्फ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने एक बार फिर फिल्म कश्मीर फाइल्स पर हमला बोला है. उन्होंने कश्मीर फाइल्स फिल्म पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या हम इतने गिरे हुए है कि किसी के खून के चावल को उसके परिवार को खिलाएंगे यह फिल्म बेबुनियाद है. इस फिल्म ने मुल्क ही नहीं हमारे देश के जवानों में भी नफरत पैदा की है. इसको बंद करना चाहिए. यह पहली बार नहीं है जब फारुख अब्दुल्ला ने फिल्म कश्मीर फाइल्स पर निशाना साधा है. इससे पहले भी उन्होंने हमला बोलते हुए कहा था कि सरकार इस फिल्म के जरिए हमारे प्रति लोगों में नफरत फैलाना चाहती है.' फारुख अब्दुल्ला ने साफ कहा, 'इस फिल्म को केवल इसलिए टैक्स फ्री किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखें और हम से नफरत करें.' 


कश्मीर में हुई हिंसा पर भी उठाए सवाल
फारुख अब्दुल्ला ने फिल्म कश्मीर फाइल्स के अलावा कश्मीर में हुई हिंसा पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने बताया कि आज मैने मनोज सिन्हा गवर्नर साहब से मुलाकात की है. कश्मीर में अमन र शांति की दिक्कत है रोज लोग मारे जा रहे हैं और वह दिखा रहे हैं पर्यटक आ रहे हैं सब ठीक है लेकिन आप रोज की घटनाओं को देखें. हम हर चीम में साथ देंगे जिससे कानून बना रहे हम शांति चाहते हैं. उन्होंने हमें विश्वास दिया कि उनकी सरकार इसको लेकर काम करेगी पर ऐसा नहीं हो रहा है.


यह भी पढ़ें:


Jammu-Kashmir सरकार ने कथित आतंकी लिंक के लिए समाप्त की 3 कर्मचारियों की सेवाएं


J&K News: कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा कदम, सुरक्षित जिलों में मिलेगी तैनाती, पुलिस देगी फुलप्रूफ सुरक्षा