The Kashmir Files: बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है. फिल्म के कई सीन को लेकर विवाद भी हो रहे हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की एक अदालत ने 'द कश्मीर फाइल्स' में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना (Squadron Leader Ravi Khanna) का चित्रण करने वाले दृश्यों को दिखाने पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने यह आदेश दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना की पत्नी निर्मला खन्ना (Nirmala Khanna) के अदालत में याचिका दायर करने के बाद दिया है.


उन्होंने अपने पति के दृश्यों को तथ्यों के विपरीत होने का दावा करते हुए उसे हटाने या संशोधित करने की मांग की थी. रवि खन्ना 25 जनवरी 1990 को श्रीनगर में कथित रूप से जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक के नेतृत्व वाले एक समूह द्वारा मारे गए 4 भारतीय वायुसेना कर्मियों में से एक थे. जम्मू के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश दीपक सेठी ने मेकर्स को दिए आदेश में कहा है कि "रवि खन्ना की पत्नी निर्मला खन्ना के बताए गए तथ्यों को देखते हुए, फिल्म में से शहीद स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना से संबंधित कार्यों को दर्शाने वाले सीन्स को दिखाने पर रोक लगा दी गई है.


कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है फिल्म


हालांकि उन्होंने कहा कि इस आदेश को विवेक अग्निहोत्री द्वारा चैलेंज किया जा सकता है या वह फिल्म में बदलाव करके शिकायतकर्ता को संतुष्ट कर सकते हैं. आपको बता दें कि फिल्म घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है. इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं. विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को दिखाया गया है. 


ये भी पढ़ें-


Jammu-Kashmir Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी से बड़ी राहत, अब एक हफ्ते तक ऐसा रहेगा मौसम


Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी, अन्य की तलाश जारी