Jammu Kashmir News: जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद उन्मूलन के खिलाफ केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लश्क के टॉप कमांडर को ढेर कर दिया. आरोप है कि लश्कर का यह कमांडर सैन्य कर्मी और कुछ नागरिकों की हत्याओं में शामिल था. इस बाबत कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि बारामूला एनकाउंटर (Baramulla Encounter) में लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू मारा गया. वह हाल ही में बडगाम जिले में एक एसपीओ और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या सहित नागरिकों और सुरक्षा बलों के जवानों की कई हत्याओं में शामिल था.


इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बृहस्पतिवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर में बारामूला के मालवाह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर वहां तलाश अभियान शुरू किया था.


उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों की गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट कर बताया, ‘‘शुरुआती गोलीबारी में तीन जवानों को मामूली चोटें आई हैं. अभियान जारी है. आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी.’’


यह भी पढ़े- 


Jammu Kashmir News: बीजेपी का संविधान पर चला बुलडोजर अब अल्पसंख्यकों के घरों तक पहुंच गया है- महबूबा मुफ्ती


J&K Sarkari Naukri: जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग ने जारी किया सिविल सेवा प्री परीक्षा का शेड्यूल, भरे जाएंगे 220 पद, जानिए जरूरी तारीखें