Traffic Restored on Jammu Srinagar National Highway: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को आज सुबह एक तरफ से यातायात के लिए खोल दिया गया है. मालूम हो कि रामबन जिले में भारी बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कई घंटों तक पूरी तरह से बंद था. अधिकारियों के मुताबिक, राजमार्ग पर फंसे अमरनाथ यात्रियों के वाहनों को कश्मीर की तरफ जाने की अनुमति दे दी गई है. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘राजमार्ग पर एक तरफ से यातायात बहाल कर दिया गया है.
भूस्खलन का मलबा सड़क से हटाया गया
रामबन के चंदरकूट में सुबह से फंसे उन श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति दे दी गई है, जो बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा कर रहे हैं.’’ अधिकारी के अनुसार, भूस्खलन का मलबा सड़क से हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि कश्मीर को हर मौसम में देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला 270 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग रामबन जिले में छह स्थानों पर पत्थर गिरने, भूस्खलन और मिट्टी धंसने के कारण बाधित हो गया था.
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने पद से दिया इस्तीफा
राष्ट्रीय राजमार्ग हो गया था अवरुद्ध
इससे पहले, रामबन के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रदीप सेन ने बताया कि रामबन सेक्टर में गुरुवार देर रात तीन बजे से शुक्रवार तड़के चार बजे तक भारी बारिश हुई. सेन चंदरकूट में तैनात यात्रा अधिकारी भी हैं. उन्होंने बताया कि मेहार, कैफेटेरिया मोड, चंबा, अनोखीफॉल, केलामोड और पंटियाल में पत्थर गिरने, भूस्खलन और मिट्टी धंसने के कारण राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था.