Jammu Kashmir News: जम्मू में आज (2 नवंबर) नगरोटा सीट से विधायक और वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने श्रद्धांजलि देते हुए देवेंद्र सिंह राणा के आकस्मिक निधन को अनहोनी बताया. बीजेपी के सभी सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने देवेंद्र सिंह राणा को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि देवेंद्र सिंह राणा का निधन बीजेपी समेत जम्मू कश्मीर के लिए क्षति है. उन्होंने कहा कि नगरोटा विधायक का निधन किसी अनहोनी से काम नहीं है. उन्होंने कहा कि दिवंगत ने जीवन भर साफ सुथरी राजनीति की. देवेंद्र सिंह राणा के नजदीक सिद्धांत सर्वोपरि रहे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक जीवन काल में सभी को एक ही शिक्षा दी. मित्र हो या दुश्मन सबसे दोस्ती बनाओ.
बीजेपी विधायक के निधन पर शोक की लहर
जम्मू सांसद जुगल किशोर शर्मा ने विधायक के निधन को निजी नुकसान बताया. उन्होंने कहा कि तबीयत नासाज होने के बावजूद देवेंद्र सिंह राणा राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय थे. देवेंद्र सिंह राणा की पहचान सेवा भाव के लिये होती थी. उन्होंने हर शख्स के दिल में अलग जगह बनाई. राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने भी बीजेपी विधायक को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक ऐसे शख्स को खोया है जो सबका दोस्त था.
श्रद्धांजलि सभा में क्या बोले सांसद, विधायक
जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने बताया कि देवेंद्र सिंह राणा काफी समय तक नेशनल कांफ्रेंस से जुड़े रहे. उसके बावजूद दूसरी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मदद को देवेंद्र सिंह राणा हमेशा उपलब्ध रहते थे. सांबा से विधायक सुरजीत सिंह सलाखें ने कहा कि राजनीति के अलावा देवेंद्र सिंह राणा व्यापारिक वर्ग में भी काफी लोकप्रिय थे.
ये भी पढ़ें-
जम्मू के कठुआ जिले में डॉक्टर ने अस्पताल स्टाफ पर चाकू से किया हमला, धरने पर बैठे कर्मचारी
उन्होंने कहा कि देवेंद्र सिंह राणा हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते थे. उनके निधन से न केवल बीजेपी बल्कि जम्मू कश्मीर ने अपना एक कर्मठ नेता खोया है. एक और विधायक श्यामलाल शर्मा देवेंद्र सिंह राणा को 40 सालों से जानने की बात की. उन्होंने कहा कि देवेंद्र सिंह राणा राजनेता के साथ सामाजिक भी थे. उन्होंने कहा कि देवेंद्र सिंह राणा ने जम्मू कश्मीर के लोगों का भरोसा काम करने की शैली से जीता था.