Jammu and Kashmir News:  नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों शिक्षित युवाओं को ठगने के आरोपी दो जालसाजों को लंबी तलाश के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया.  जम्मू पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सतविंदर सिंह और राजीव भारनत्ती को जम्मू अपराध शाखा की दो विशेष टीमों ने क्रमश हरियाणा और महाराष्ट्र में उनके गृह राज्यों से गिरफ्तार कर लिया है.


दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी फरार थे और पिछले कुछ वर्षों से अपनी गिरफ्तारी से बचने और पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपना स्थान बदल रहे थे. अधिकारी ने कहा कि हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले सतविंदर सिंह के खिलाफ 2021 में बेरोजगार युवाओं को विदेशों में नौकरी के बहाने लुभाने और उन्हें धोखा देने के लिए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. वहीं नवी मुंबई (महाराष्ट्र) के राजीव भारनत्ती के खिलाफ 2020 में एक शिकायतकर्ता से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया था. 


लंबे समय से आरोपियों की थी तलाश 
प्रवक्ता ने कहा कि अपराध शाखा, जम्मू ने कुछ समय पहले ही दोनों मामलों में आरोप पत्र दायर किया था और अदालत ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. जिसके चलते मामले की जांच में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था. पुलिस की ये टीमें लंबे समय से आरोपियों की तलाश कर रही थी. जिसके बाद उनके हाथ ये बड़ी कामयाबी लगी है. सिरसा जिले के रहने वाले सतविंदर सिंह बेरोजगार युवाओं को विदेशों में अच्छी नौकरी दिलाने का वादा करता था और उनसे मोटी रकम ऐंठ लेता था. जिसके बाद वहां से फरार हो जाता था. पुलिस से बचने के लिए आरोपी अलग-अलग जगहों पर अपना ठिकाना बदलते रहते थे. 


यह भी पढ़ें: Opposition Parties Meeting: 'मुल्क में जो हो रहा है वो ठीक नहीं है,' म​हबूबा बोलीं- हम संविधान और लोकतंत्र को...