Farooq Abdullah Reaction On Uniform Civil Code: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) की पैरवी करने के बाद एक बार फिर इस पर बहस छिड़ गई है. पीएम की यूनिफॉर्म सिविल कोड की पैरवी करने के बाद  देश भर में इस कानून को लेकर सियासत तेज हो गई है. अन्य पार्टियां बीजेपी पर  वोट बैंक की सियासत करने का आरोप लगा रही हैं. 


वहीं जम्मू कश्मीर (Jammu- Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने भी यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अपनी प्रतीक्रिया दी है. फारूख अब्दुल्ला ने कहा "आज कल यह लोग समान नागरिक संहिता की बात कर रहे हैं, मुझे लगता है कि उनको इस तरफ सोचना चाहिए. यह देश विविधिता से भरा है, जिसमें हर मजहब, जबान (भाषा) बोलने वाले लोग रहते हैं. मुसलमानों का अपना शरियत कानून है, जिसपर उनको नजर रखनी चाहिए. वो इस पर सोचें कि उनके इस कदम उठाने से कहीं कोई तूफान न आ जाए."






 फारूख अब्दुल्ला की यूसीसी पर प्रतिक्रिया
बता दें पीएम मोदी के यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की पैरवी के बाद इस पर फारूख अब्दुल्ला की प्रतीक्रिया आई है. वहीं बकरीद को लेकर फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि अल्लाह करे हम सबकी मुसीबतें कम हों और हम अमन चैन से रहें. इतना ही नहीं फारूख अब्दुल्ला ने अमरनाथ यात्रा पर जम्मू-कश्मीर आने वाले श्रद्धालुओं का भी स्वागत किया.


Eid-al-Adha: श्रीनगर के ऐतिहासिक ईदगाह में बकरीद की नमाज की इजाजत नहीं, पढ़ें पूरी खबर