जम्मू-कश्मीर में ताल ठोकेगी उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी, सीटों को लेकर किया बड़ा ऐलान
शिवसेना (यूबीटी) ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में कांग्रेस की टेंशन बढ़ सकती है. दरअसल, कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी का महाराष्ट्र में गठबंधन है.
![जम्मू-कश्मीर में ताल ठोकेगी उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी, सीटों को लेकर किया बड़ा ऐलान uddhav thackeray Shiv sena ubt to contest in jammu kashmir assembly election 2024 जम्मू-कश्मीर में ताल ठोकेगी उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी, सीटों को लेकर किया बड़ा ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/03/febe7c41aea965904c7726eed8e8a4fc1725343054668124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने जा रही है. शिवसेना UBT नेता आनंद दुबे ने कहा कि शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद चुनाव हो रहा है और बहुत खुशी हो रही है. अनुच्छेद 370 हटाने में शिवसेना का बहुत बड़ा योगदान था.
दिलचस्प है कि शिवसेना (यूबीटी) इंडिया गठबंधन में शामिल है. इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच पहले ही सभी सीटों पर बंटवारा हो चुका है. ऐसे में शिवसेना (यूबीटी) अकेले चुनाव लड़ेगी.
सीट बंटवारे के तहत 90 सीटों में नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं कांग्रेस 32 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. एक-एक सीट माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को दी गई है.
जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे. आठ अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)