(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPSC Success Story: कश्मीर के छोटे से गांव का बेटा गुलाम माया दीन बना IAS, UPSC में हासिल की 388 रैंक
UPSC Result 2023: जम्मू कश्मीर के राजौरी के एक छोटे से गांव के बेटे गुलाम माया दीन ने यूपीएससी की परीक्षा में 388वीं रैंक हासिल की है. गुलाम कश्मीर प्रशासनिक सेवा परीक्षाएं भी दे चुके हैं.
Jammu Kashmir News: कहते हैं कि अगर हौसले में जान है, तो हर बाधाओं को पार करना आसान होता है. अभी कुछ दिन पहले ही संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सिविल सेवा परीक्षा 2023 में कुल 1016 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसमें जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के थानामंडी तहसील के भरोट के एक छोटे से गांव से आने वाले गुलाम माया दीन को भी सफलता मिली है. गुलाम माया दीन को यूपीएससी परीक्षा-2023 में 388वीं रैंक मिली है.
गुलाम माया दीन ने बातया कि उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई राजौरी से ही की है. इसके बाद नीट क्रैक करके सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू में मेडिकल की पढ़ाई की है. कश्मीर प्रशासनिक सेवा परीक्षाएं भी दी हैं. गुलाम माया दीन ने बताया कि 'यह सफलता मेरे परिवार के समर्थन और खासकर मेरे माता-पिता और बहनों के बिना संभव नहीं थी. मैं इसे एक संघर्ष के रूप में नहीं देखता. इस परीक्षा को पास करने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है. हमारे क्षेत्र के लोगों को बेहतर शिक्षा तक पहुंचने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.'
#WATCH | Jammu & Kashmir | Ghulam Maya Din, who got AIR 388 in UPSC CSE 2023, says, "Indeed, it wouldn't have been possible without family support, especially my parents and sisters. I do not see it as a struggle but a cost that has to be paid to qualify this exam... People from… pic.twitter.com/cvVF5nmZ7h
— ANI (@ANI) April 21, 2024
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं कहूंगा कि राजौरी में अब पहले से ज्यादा मौका लोगों को मिल रहा है. लगातार हो रहे विकास की वजह से मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में दूरदराज के इलाकों में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए ऐसी परीक्षाओं की तैयारी करना आसान हो जाएगा.'
यह भी पढ़ें: J&K Lok Sabha Election: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले पहले बाहरी व्यक्ति बने बलदेव, अनंतनाग से भरा पर्चा