Mata Vaishno Devi Ropeway: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे हैं. रोपवे के विरोध में बुधवार को भी प्रदर्शन हो रहा है. विरोध-प्रदर्शन के बीच कटरा बंद का आह्वान किया गया है. वहीं प्रशासन ने कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए कटरा शहर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है. इस परियोजना के तहत श्राइन बोर्ड ताराकोट मार्ग से सांझी छत तक 12 किलोमीटर लंबा रोपवे निर्माण कराएगा, जिसकी लागत 250 करोड़ रुपये है.
कटरा से माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर तक बन रहे रोपवे के विरोध में श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति की ओर से कटरा बंद का आह्वान किया गया है, जिसका व्यापक असर बुधवार सुबह से ही कटरा में देखने को मिला. कटरा में सभी छोटे-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहीं जबकि ऑटो रिक्शा सड़कों से नदारद रहे. वहीं श्री माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए चलने वाले घोड़े और पिट्ठू वाले भी इस हड़ताल में शामिल हुए.
तीर्थयात्रियों को खाने-पीने में हो रही दिक्कत
बुधवार सुबह से ही कटरा की सड़कों पर देशभर से पहुंचे श्रद्धालु यहां-वहां भटकते दिखाई दिए. रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद ये श्रद्धालु अपनी यात्रा शुरू करने के लिए ना तो किसी ऑटो से सफर कर पाए और ना ही इन्हें खाने-पीने के लिए कुछ मिला.
कटरा पहुंच रहे तीर्थयात्रियों को नहीं मिल पाया वाहन
अमेरिका और कनाडा से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें हड़ताल के कारण काफी दिक्कतें हो रही हैं. इन श्रद्धालुओं का कहना है कि ना तो उन्हें सुबह कटरा में ब्रेकफास्ट मिला और न ही उन्हें होटल से यात्रा शुरू करने वाले पॉइंट तक जाने के लिए कोई यात्री वाहन ही मिल पाया.