कटरा में रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ पालकी वालों की हड़ताल हुई उग्र, पुलिस से हुई झड़प
Vaishno Devi Ropeway Project: कटरा में श्राइन बोर्ड के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के कारण यात्रियों को यातायात में दिक्कत हो रही है. ट्रैफिक जाम हटाने गई पुलिस की प्रदर्शनकारियों से झड़प हो गई.
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रियों की सहूलियत के लिए बनाए जा रहे रोपवे प्रोजेक्ट पर विवाद बढ़ता जा रहा है. सोमवार (25 नवंबर) को इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे पोनी, पिट्ठू और पालकी वालों पर पुलिस ने लाठी भांजी. कटरा में श्री माता वैष्णो देवी ट्रैक के दुकानदारों और यात्रा ट्रैक पर चलने वाले घोड़े, पिट्ठू और पालकी वालों की हड़ताल आज (26 नवंबर) उस समय उग्र हो गई, जब पुलिस वालों ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां भांजी.
प्रदर्शनकारियों और पुलिस की हुई झड़प
सोमवार (25 नवंबर) को श्राइन बोर्ड के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प हो गई. प्रदर्शनकारी कटरा के मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे थे जिससे यातायात अवरुद्ध हो रहा था. इसी प्रदर्शन के कारण यात्रियों को भी खासी दिक्कतें हो रही थी. जबरदस्त प्रदर्शन के बीच, लगे ट्रैफिक जाम को हटाने के लिए जब पुलिस बल वहां पहुंची तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच पहले तो बहस हुई और फिर वह बहस कहा सुनी में तब्दील हो गई. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थराव शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस वालों को काफी चोट भी आई है फिर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया.
प्रदर्शनकारी का श्राइन बोर्ड पर आरोप
हड़ताल कर रहे प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे हैं कि इस रोपवे से उनका धंधा चौपट हो जाएगा. प्रदर्शनकारी यह भी मांग कर रहे हैं कि इस रोपवे के शुरू होने से पहले श्राइन बोर्ड ने यह वादा किया था कि सभी के हितों का ध्यान रखा जाएगा लेकिन अब श्राइन बोर्ड उनसे बात नहीं कर रहा. वहीं जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि कटरा के सभी लोगों के हितों का ध्यान रखा जाएगा. मनोज सिन्हा ने कहा कि कटरा के लोगों की बात सुनने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. इस बीच इस हड़ताल का व्यापक असर कटरा और श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर दिख रहा है. घोड़े पालकी और पिट्टू ना मिलने से महिलाओं बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बिजली की भारी कमी का करना पड़ सकता है सामना, विशेषज्ञों ने दी ये चेतावनी