Jammu Kashmir News: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के सोपोर (Sopore News) कस्बे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के बंकर पर मंगलवार शाम बुर्का पहनी एक महिला ने पेट्रोल बम फेंका. पूरी घटना कैंप के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैमरे के फुटेज में एक महिला बुर्का पहनी दिखाई दे रही है, जब वह अपने बैग से विस्फोटक निकालने और बंकर पर फेंकने के लिए रुकती है. जैसे ही महिला कैंप पर हमला करती है, सड़क से गुजरने वाले राहगीर और दोपहिया सवार लगो भाग जाते हैं. बम फेंकने के बाद महिला को भी मौके से भागते देखा जा सकता है.
हमले में एक पुलिसकर्मी और CRPF का एक जवान घायल हो गया. वहीं हमला होने के बाद कश्मीर पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की और हमलावर को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली.
IGP विजय कुमार ने दी यह जानकारी
हमले के बाद पुलिस ने कहा कि महिला की पहचान कर ली गई है लेकिन उसे अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को कहा कि सोपोर शहर में CRPF के बंकर पर ग्रेनेड फेंकने वाली महिला की पहचान हो गई है. कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने कहा कि बुर्का पहने महिला की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमलावर का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है. इसी तरह की घटना इस महीने की शुरुआत में घाटी में हुई थी जब आतंकवादियों ने CRPF के बाबापोरा कैंप पर ग्रेनेड फेंका था जिसमें एक जवान घायल हो गया था. आतंकी वारदात में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.