Watch: चार दिन में दूसरी बार जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर लैंडस्लाइड, दोनों ओर फंसी गाड़ियां
Jammu-Srinagar national highway News: जम्मू और कश्मीर में 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के चलते एक बार फिर बंद हो गया.
Jammu Kashmir News: जम्मू और कश्मीर में 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग ( Jammu-Srinagar national highway) भूस्खलन (Landslide news) के चलते एक बार फिर बंद कर हो गया और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. चार दिन में यह दूसरी बार जब हाईवे पर भूस्खलने के चलते आवाजाही रूकी है. जम्मू और कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने बताया "भारी भूस्खलन के कारण जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे शबनबास बनिहाल में रास्ता बंद है."
ट्रैफिक पुलिस ने कहा- "लोगों से अनुरोध है कि जब तक रास्ता साफ करने का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक इस रास्ते से यात्रा ना करें." वहीं भूस्खलन के बाद हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया.यह नेशनल हाईवे कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र ऑल वेदर रोड है.
क्या है क्षेत्र के मौसम का हाल?
भूस्खलन के बाद पुलिस और स्थानीय जिला प्रशासन ने रास्ता साफ करने का काम शुरू कर दिया ताकि ट्रैफिक जल्द से जल्द आसान हो सके. इससे पहले सोमवार को भी भूस्खलन के चलते रास्ता बंद हो गया था. उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही रुक गई थी. इससे सैकड़ों वाहन फंस गए थे.
वहीं क्षेत्र के मौसम की बात करें तो गुरुवार को श्रीनगर में बर्फबारी और बारिश के आसार है. यहां अधिकतम तापमान 6 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दूसरी ओर जम्मू में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कटड़ा में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: