Jammu-Kashmir Weather Report Today: जम्मू-कश्मीर के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसकी वजह से ठंड काफी बढ़ गई है. खासकर कश्मीर के हिस्से में तो तापमान माइनस में पहुंच गया है. वहीं जम्मू क्षेत्र में भी पारा 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 11 और न्यूनतम तापमान माइमस 2 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ-साथ आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होने का भी अनुमान है.


गुलमर्ग में माइनस पर पहुंचा पारा
वहीं गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 7 और न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां हल्की बर्फबारी के भी आसार हैं. गुलमर्ग में सबसे कम तापमान है. जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में रविवार को कई स्थानों पर बारिश और उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं. बारिश और बर्फबारी के बाद दिन के तापमान में भी कमी आने लगेगी. फिलहाल जम्मू कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी है.


6 तारीख से होगा मौसम में सुधार
मौसम विभाग का कहना है कि छह दिसंबर की दोपहर बाद जम्मू-कश्मीर के मौसम में सुधार आएगा. बर्फबारी और बारिश से ठंड भी बढ़ेगी. वहीं जम्मू में दिनभर मौसम साफ रहने के साथ पारा 26.0 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बनिहाल में बीती रात का न्यूनतम तापमान 1.8, बटोत में 5.9, कटड़ा में 10.9 और भद्रवाह में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेह में बीती रात का न्यूनतम तापमान माइनस 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


आज की बात करें तो जम्मू में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जम्मू में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम खराब रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में संतोषजनक स्तर पर है.


ये भी पढ़ें-


Amroha News: जम्मू-कश्मीर में मारे गए सैनिक का शव पहुंचा अमरोहा, जानिए पत्नी ने क्या की है मांग


Jammu Kashmir: CBI ने दबिश देकर इंजीनियर समेत 3 अधिकारियों को किया गिरफ्तार, रिश्वतखोरी का है आरोप