Jammu Kashmir Weather Update: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Jammu-Kashmir and Ladakh) में गुरुवार को हल्की बारिश (rain) के साथ बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. 


कश्मीर में  हो सकती है बारिश और बर्फबारी
आज, कश्मीर के कई स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फ (ऊंचे इलाकों में) की संभावना है, जबकि जम्मू और घाटी दोनों में मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के बयान में कहा गया है कि कल से, 30 मार्च तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है. बारिश / हिमपात का कोई पूवार्नुमान नहीं है.  न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 8.6, पहलगाम में 3.3 और गुलमर्ग में माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


Jammu-Kashmir News: शोपियां में CRPF कैंप पर ग्रेनेड हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार


लद्दाख के कई इलाकों में है माइनस में तापमान
लद्दाख क्षेत्र के द्रास शहर में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 0.4, लेह 2.0 और कारगिल में 0.8 रहा. जम्मू शहर में 18.6, कटरा में 18.2, बटोटे में 9.3, बनिहाल में 10.0 और भद्रवाह में 9.7 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. जम्मू कश्मीर में मौसम के लगातार साफ रहने के कारण कई जिलों में तपिश में बढ़ोतरी हुई है. पिछले एक हफ्ते पहले ठंडक का अहसास ले रहे लोगों के अब पसीने छूटना शुरू हो गए हैं. अमूमन ठंडे रहने वाले घाटी के कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 12 से 14 डिग्री तक ऊपर चला गया है. गुरुवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कुछ खराब रहा है. अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की उम्मीद कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


The Kashmir Files का जिक्र करते हुए महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप