Jammu-Kashmir Weather Update: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Jammu-Kashmir and Ladakh) के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई है और ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान सोमवार को बर्फबारी और बारिश (snowfall and rain) होने की संभावना है. ये जानकारी मौसम विभाग (MET) ने दी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने IANS को बताया, "अगले 24 घंटें के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है."


न्यूनतम तापमान में आ रही है गिरावट
न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 7.0, पहलगाम में 2.6 और गुलमर्ग में माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र के द्रास में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 6.0 नीचे, लेह में शून्य से 0.4 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 6.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. जम्मू शहर 14.8, कटरा 12.5 बटोटे 9.7, बनिहाल 10.6 और भद्रवाह 6.8 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.


Jammu-Kashmir News: श्रीनगर में आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला, एक शख्स की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल


6 मार्च को हो सकती है बारिश और बर्फबारी
आपको बता दें कि श्रीनगर में आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने रविवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार, 7 मार्च से फिर से बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. जम्मू, मुजफ्फराबाद, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, बारामूला, गांदरबल, पुंछ, कुलगाम, किश्तवाड़, रामबन, डोडा और कठुआ जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है हिमाचल के लिए, शिमला, कुल्लू और इसके बाकी पश्चिमी जिलों में अगले सोमवार और मंगलवार, 7-8 मार्च को गरज और बिजली गिरने की संभावना है.


यह भी पढ़ें-


Srinagar Grenade Attack: श्रीनगर में आतंकवादियों ने किया सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला, एक की हुई मौत, 34 घायल