Who Is Nalin Prabhat: कौन हैं नलिन प्रभात? जिन्हें मिली जम्मू-कश्मीर के स्पेशल DGP पद की कमान
IPS Nalin Prabhat News: आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात 30 सितंबर को आर आर स्वैन के रिटायर होने के बाद कश्मीर पुलिस के विशेष महानिदेशक पद का कार्यभार संभालेंगे.
J&K Police Special DGP Nalin Prabhat: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के फेमस अधिकारी नलिन प्रभात को गुरुवार (15 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया. नलिन 30 सितंबर को आर आर स्वैन की रिटायरमेंट के बाद बल की कमान संभालेंगे. गृह मंत्रालय ने प्रभात की नियुक्ति की पुष्टि करते हुए एक आदेश जारी करके कहा कि वह स्वैन के पद छोड़ने के बाद कार्यभार संभालेंगे.
नलिन प्रभात आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आदेश में कहा गया कि प्रभात को तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि 30 सितंबर को आर आर स्वैन की रिटायरमेंट के बाद प्रभात को जम्मू-कश्मीर का डीजीपी नियुक्त किया जाता है. नलिन प्रभात (55) को तीन बार पुलिस वीरता पदक प्रदान किया जा चुका है.
इन पदों पर कर चुके हैं काम
वह अपने पूर्व कैडर राज्य आंध्र प्रदेश के विशेष नक्सल रोधी पुलिस बल "ग्रेहाउंड्स" का भी नेतृत्व कर चुके हैं. उनके पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने का अनुभव है, जहां उन्होंने कश्मीर क्षेत्र महानिरीक्षक (संचालन) और अतिरिक्त महानिदेशक की भूमिका निभाई.
हाल ही में प्रशासनिक फेरबदल के बाद, सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक के रूप में नलिन प्रभात के कार्यकाल को कम कर दिया और तीन साल की प्रारंभिक अवधि के लिए आंध्र प्रदेश से केंद्र शासित प्रदेश कैडर (एजीएमयूटी) में उनकी अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति की सुविधा दी.
प्रभात की नियुक्ति इस उम्मीद से की गई है कि उनका नेतृत्व भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में से एक में शांति और स्थिरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देगा. बता दें नलिन प्रभात का संबंध हिमाचल प्रदेश के मनाली से है. एनएसजी का डीजी नियुक्त किए जाने से पहले वो सीआरपीएफ में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर सेवा दे चुके हैं. नलिन प्रभात के जम्मू-कश्मीर के डीजीपी बनने के बाद उनके सामने आतंकवाद से निपटना बड़ी चुनौती होगी.
यह भी पढ़ें- उपराज्यपाल विजय सिन्हा बोले, 'जम्मू-कश्मीर में विदेशी आतंकवादियों को भेज रहा पाकिस्तान'