Omar Abdullah News: जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार (16 अक्टूबर) को उमर अब्दुल्ला और पांच मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नई सरकार में उमर अब्दुल्ला ने जम्मू रीजन से आने वाले सुरेंद्र कुमार चौधरी (Surinder Kumar Choudhary) को डिप्टी सीएम बनाया है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना को नौशेरा सीट से हराया था.
पिछले साल जुलाई में सुरेंद्र चौधरी ने बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस का दामन थामा था. इससे पहले वो करीब एक साल तक बीजेपी में रहे. उन्होंने मार्च 2022 में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) छोड़ दी थी और एक सप्ताह के भीतर ही बीजेपी में शामिल हो गए थे.
कितने वोटों से हुई हार जीत?
2014 के चुनाव में पीडीपी के टिकट पर चुनाव लड़े सुरेंद्र कुमार चौधरी को रविंद्र रैना के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. रविंद्र रैना को तब 37,374 वोट मिले थे. वहीं सुरेंद्र चौधरी को 27,871 वोट मिले थे.
इस बार के विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र चौधरी को 7819 वोटों से जीत मिली है. उन्हें 35069 वोट मिली, जबकि रविंद्र रैना को 27250 वोट मिले.
शपथ समारोह के बाद रविंद्र रैना ने नई सरकार को बधाई दी. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''उमर अब्दुल्ला और मंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं को बधाई. मैं उम्मीद करता हूं कि जम्मू-कश्मीर की बेहतरी के लिए, अमन शांति और खुशहाली के लिए काम करेंगे.''
रविंद्र रैना ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर के लिए जो काम पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने किया है, वो उसको और मजबूत करेंगे. ताकि आम लोगों का भला हो.''
शपथ समारोह में कौन कौन हुए शामिल?
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, प्रकाश करात, कनिमोई, महबूबा मुफ्ती जैसे नेता शामिल हुए.
शपथ से पहले उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक शेख मुहम्मद अब्दुल्ला के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पठानी सूट और कोट पहने 54 वर्षीय अब्दुल्ला ने पार्टी संस्थापक के स्मारक पर फूल चढ़ाए.
उमर अब्दुल्ला ने ली सीएम पद की शपथ, सरकार में जम्मू को क्या मिला?