राजौरी में महिला ने चलती कैब में बच्चे को दिया जन्म, सामने आई ये बड़ी वजह
J&K News: राजौरी में एक महिला ने चलती कैब में बच्चे को जन्म दिया है. पीएचसी तेरयाथ से बिना चेकअप किए महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. जिसको लेकर जिला उपायुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं.
Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक महिला ने चलती कैब में बच्चे को जन्म दिया है. महिला को कथित तौर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) द्वारा बिना जांच किए एक बेहतर अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. जिसको लेकर सोमवार को अधिकारियों ने जानकारी दी है.
राजौरी के उपायुक्त अभिषेक शर्मा ने घटना को लेकर पीएचसी तेरयाथ का दौरा किया और कालाकोट के अतिरिक्त उपायुक्त को मामले की विस्तृत जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
परिवार को कार्रवाई का दिया आश्वासन
पीएचसी तेरयाथ के दौरे के दौरान उपायुक्त ने महिला और उसके परिवार से बातचीत की. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने परिवार को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया और इस बात पर जोर दिया कि सभी को सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध प्रणाली में ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं.
इस दौरान जिला उपायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पूरी ईमानदारी और लगन से काम करने का निर्देश दिया.
बिना जांच के जिला अस्पताल किया रेफर
वहीं घटना को लेकर महिला के परिजनों का कहना है कि वे रविवार सुबह पीएचसी तेरयाथ पहुंचे थे इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने महिला की जांच किए बिना ही उसे स्त्री रोग विशेषज्ञ की अनुपलब्धता के कारण उप-जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. जब महिला को कैब के द्वारा जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है तभी रास्ते में महिला ने बच्चे को जन्म दिया. फिलहाल महिला और उसका बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
कुछ इसी तरफ का एक मामला पहले भी सामने आ चुका है यूपी के गाजियाबाद से दिल्ली आ रही एक महिला ने कैब में ही बच्चे को जन्म दे दिया था. ऐसे में कैब चालक समझदारी दिखाते हुए बच्चे और महिला को अस्पताल ले गया. जहां दोनों को भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: झारखंड में विज्ञापन को लेकर महबूबा मुफ्ती ने BJP को घेरा, कहा- 'ये सांप्रदायिक और पूरा जहर'