Jammu Kashmir: बुर्का पहनकर CRPF बंकर पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला गिरफ्तार, पुलिस ने दी ये जानकारी
Sopore News: जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि आरोपी महिला प्रतिबंधित अलगाववादी समूह दुख्तारन-ए-मिलत से संबंधित है. पुलिस ने कहा कि वह पहले से ही यूएपीए के तहत मामलों में आरोपी है.
![Jammu Kashmir: बुर्का पहनकर CRPF बंकर पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला गिरफ्तार, पुलिस ने दी ये जानकारी Woman In Burqa arrested who Threw Bomb At bunker of crpf in jammu kashmir Jammu Kashmir: बुर्का पहनकर CRPF बंकर पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला गिरफ्तार, पुलिस ने दी ये जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/0f0ab2a5d746f420d545d6f1f678c650_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir News: जम्मू और कश्मीर के सोपोर (Sopore News) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के बंकर पर पेट्रोल बम फेंक कर हमला करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि हमले के कुछ घंटों के भीतर ही महिला की पहचान कर ली गई थी और फिर उसे सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार किया.
महिला की पहचान बारामूला निवासी हसीना अख्तर के रूप में हुई है. दावा किया गया कि आरोपी महिला प्रतिबंधित अलगाववादी समूह दुख्तारन-ए-मिलत से संबंधित है. पुलिस ने कहा कि वह पहले से ही UAPA के तहत मामलों में आरोपी है.
बीते साल दिसंबर से जमानत पर थी आरोपी महिला
हसीना अख्तर 2008 के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी आसिया अंद्राबी के संपर्क में आई थी, जो पहले से ही राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा दर्ज आतंकी वित्त पोषण मामले में जेल में बंद थी. 38 वर्षीय अख्तर के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक 2021 में उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह के पोस्टर चिपकाने से संबंधित है.
हनाफिया स्कूल से 10वीं की पढ़ाई करने वाली अख्तर को 2021 में जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह पिछले साल दिसंबर से जमानत पर थी. पीटीआई के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने बताया कि वह लश्कर-ए-तैयबा की सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही थी.
महिला आतंकियों का इस्तेमाल कर रहे संगठन!
गौरतलब है कि बीते दिनों बारामूला जिले के सोपोर में CRPF बंकर के सीसीटीवी फुटेज में महिला को पेट्रोल बम फेंकते हुए देखा गया था. इसके बाद ही पुलिस कर्मियों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.
वहीं अधिकारियों ने जानकारी दी कि सोपोर में सुरक्षा बलों के एक बंकर पर बुर्का पहने महिला द्वारा पेट्रोल बम फेंके जाने ने आतंकी समूहों की हताशा को उजागर किया है. आतंकवादी घाटी में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिये सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Jammu Kashmir News: टैक्स राजस्व कलेक्शन में जम्मू-कश्मीर की उपलब्धि, 25 फीसद दर्ज की बढ़ोतरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)