Omar Abdullah On Women Reservation Bill: संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन मोदी सरकार ने महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश किया. इस बिल को अलग-अलग दलों ने समर्थन किया है. साथ ही महिला आरक्षण बिल पर कई पार्टियों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रया भी दी है. इसी बीच इस बिल पर अब नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही उमर अब्दुल्ला ने इस बिल में खामियां भी बताई हैं. उमर अब्दुल्ला ने कहा "इस बिल में खामियां हैं. हम उन खामियों को दूर करने का काम करेंगे."
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि तथ्य यह है कि इस बिल को लागू करने में समय लगने वाला है, यह अपने आप में इस विधेयक की एक बड़ी खामी है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि हमारे लिए इस महिला आरक्षण बिल विधेयक के लिए एकतरफा समर्थन की घोषणा करना संभव नहीं होगा, क्योंकि हमारा मानना है कि इस विधेयकमें अभी भी कमियां हैं.
क्या है महिला आरक्षण बिल
बता दें महिला आरक्षण बिल लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं की एक तिहाई भागीदारी सुनिश्चित करता है. इस विधेयक का मुख्य लक्ष्य महिलाओं के लिए लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं में 15 साल के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित करना है. हालांकि यह महिला आरक्षण बिल राज्यसभा, विधान परिषद या विधान मंडलों के चुनाव में लागू नहीं होगा.
Women Reservation Bill: मोदी सरकार के फैसले पर महबूबा मुफ्ती बोलीं- 'यह एक बड़ा कदम'