Yasin Malik Life Imprisonment: दिल्ली की विशेष अदालत ने आज टेरर फंडिंग (Terror Funding) मामले में यासीन मलिक (Yasin Malik) को उम्रकैद (Life Imprisonment) की सजा सुनाई है. इसके साथ ही यासिन मलिक पर दस लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. वहीं फैसले से पहले मलिक का परिवार भी भावुक दिखाई दिया. इस दौरान मलिक की बहन अपने भाई के लिए दुआ मांगती नजर आईं.


गुनाहों को किया था कबूल
दरअसल एनआईए ने यासीन मलिक के लिए फांसी की सजा मांगी थी. वहीं मलिक ने अवैध गतिविधियां (रोकथाम) कानून (यूएपीए) के तहत लगाए गए आरोपों समेत उस पर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया था. 


19 मई को किया था दोषी करार
कोर्ट ने प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चीफ यासीन मलिक को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत 19 मई को दोषी करार दिया था. उसने एनआईए के अधिकारियों को मलिक पर जुर्माना लगाए जाने के लिए उसकी वित्तीय स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिए थे.


बंद रहे बाजार
अलगाववादी नेता यासीन मलिक पर फैसले से पहले श्रीनगर के कुछ हिस्से बुधवार को बंद नजर आए. अधिकारियों ने बताया कि लाल चौक की कुछ दुकानों सहित मैसूमा और आसपास के इलाकों में ज्यादातर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. श्रीनगर के पुराने शहर के कुछ इलाकों में भी दुकानें बंद रहीं, लेकिन सार्वजनिक परिवहन सामान्य रहा. उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था की किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए शहर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.


ये भी पढ़ें


Jammu Kashmir News: पीडीपी नेता वहीद पारा को मिली जमानत, आतंकी साजिश मामले में हुई थी गिरफ्तारी


Yasin Malik News: यासीन मलिक पर फैसले से पहले श्रीनगर के कई बाजार बंद, देखें तस्वीरें