Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. सियासी पार्टियों के नेताओं का दल बदलने का सिलसिला शुरु हो गया है. इसी कड़ी में जफर मन्हास ने 'अपनी पार्टी' से इस्तीफा दे दिया है. उनके कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है.


अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष जफर इकबाल मन्हास ने अपने बेटे के साथ मंगलवार (20 अगस्त) को अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक उनका बुधवार (21 अगस्त) को कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है. जफर ने अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र से 'अपनी पार्टी' के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था.


जफर इकबाल मन्हास की पहचान एक पहाड़ी नेता के तौर पर है. जफर इकबाल मन्हास ने पुष्टि की है कि उन्होंने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और आगे की रणनीति उनके कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया के बाद तय की जाएगी. जानकारी के मुताबिक उनके आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही है और जल्द ही अंतिम निर्णय होने की उम्मीद है.


उन्होंने कहा कि मन्हास गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) से अलग होने के बाद मन्हास 'अपनी पार्टी' के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. उनके बेटे इरफान मन्हास वर्तमान में डीडीसी काउंसिल शोपियां के उपाध्यक्ष हैं.


बता दें कि जम्मू कश्मीर में तीन फेज में चुनाव आयोजित किए जाएंगे. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर को होगा. वहीं, दूसरे फेज का चुनाव 25 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा. इसके साथ ही वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी.


निर्वाचन आयोग ने जिस दिन जम्मू कश्मीर की तारीखों का ऐलान किया था, उस दिन ये भी साफ किया था कि यहां सभी उम्मीदवारों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे द्वारा भी की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, 'बातचीत के लिए माहौल बनाना...'