जम्मू: आय से अधिक संपत्ति मामले में नायब तहसीलदार के खिलाफ केस दर्ज
इस जांच में एंटी करप्शन ब्यूरो को नायब तहसीलदार के पास कई मकान और जमीनोम के दस्तावेज़ मिले हैं.अधिकारी के जो दस्तावेज और उसके खर्चे का ब्यौरा मिला है वह उसकी आय से कहीं अधिक है.
जम्मू: जम्मू कश्मीर में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रदेश के एंटी करप्शन ब्यूरो ने डोडा जिले में तैनात एक नायब तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तहसीलदार पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे हैं.
जम्मू में एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता के मुताबिक डोडा में तैनात नायब तहसीलदार मोहम्मद मुख्त्यार जरगर पर आय से अधिक संपत्ति होने का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला जांच के बाद दर्ज किया गया है.
इस जांच में एंटी करप्शन ब्यूरो को नायब तहसीलदार के पास कई मकान और जमीनो के दस्तावेज़ मिले हैं. एंटी करप्शन ब्यूरो ने दावा किया है कि आरोपी अधिकारी के पास जम्मू में एक दो मंजिला मकान, डोडा में एक दो मंजिला मकान, डोडा में ही एक और तीन मंजिला मकान, कई गाड़ियां, महंगे गैजेट और जेवरात मिले हैं.
एंटी करप्शन ब्यूरो को आरोपी अधिकारी के जो दस्तावेज और उसके खर्चे का ब्यौरा मिला है वह उसकी आय से कहीं अधिक है. स्पेशल एंटी करप्शन जज से वारंट लेने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी अधिकारी के बठिंडी जम्मू और डोडा में ठिकानों पर दबिश दी इस दबिश के दौरान उसके पास से कई सेल डीड पावर ऑफ अटॉर्नी और एग्रीमेंट भी मिले हैं.
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अबतक 2952 कर चुका है सीमा पर गोलीबारी
फेसमास्क को लेकर एविएशन रेगुलेटर सख्त, नहीं पहनने पर ‘नो फ्लाई लिस्ट में’ दर्ज हो जाएगा नाम