(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू कश्मीर: अमरनाथ यात्रा रद्द होने से निराश हुए व्यापारी, होगा हज़ारों करोड़ का नुकसान
चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स सरकार से मांग कर रही है कि अमरनाथ यात्रा रद्द होने और उससे पहले कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों के लिए राहत पैकेज का एलान करे.
जम्मू: कोरोना वायरस के चलते इस साल की अमरनाथ यात्रा रद्द होने के कारण जम्मू में व्यापारियों का हज़ारो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. व्यापारियों को उम्मीद थी कि कोरोना काल में हुए उनके नुकसान की कुछ भरपाई अमरनाथ यात्रा से होगी.
मंगलवार शाम इस साल की अमरनाथ यात्रा के रद्द होने के औपचारिक एलान के साथ ही इस यात्रा के दौरान कुछ कमाने का जम्मू के व्यापारियों का सपना भी टूट गया. जम्मू के व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्य मनीष गुप्ता की मानें तो इस यात्रा से व्यापारियों को खासी उम्मीदे होती हैं, लेकिन कोरोना के चलते इस यात्रा को रद्द करने के बाद अब व्यापारियों को लाखों-करोड़ों रुपये का नुक्सान उठाना पड़ा है.
गौरतलब है कि इस यात्रा के दौरान जम्मू में रोज़ना 250 से 300 करोड़ रुपये का व्यापार होता है. चैम्बर की मानें तो इस यात्रा के रद्द होने का सबसे अधिक असर होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों पर पड़ा है. इसके साथ ही ड्राई फ्रूट व्यापारी, शॉल और कपड़ा उद्योग, ट्रांसपोर्ट, शिकारा चलाने वाले और ढाबा मालिक भी इस यात्रा के रद्द होने की मार झेल रहे हैं.
वही, अब चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स सरकार से मांग कर रही है कि अमरनाथ यात्रा रद्द होने और उससे पहले कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों के लिए राहत पैकेज का एलान करे.
ये भी पढ़ें:
मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत के घर, दुकान पर ईडी का छापा, पहली बार गहलोत परिवार पर कसा शिकंजा