Amritpal Singh Arrest Operation: पंजाब पुलिस वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तार के लिए लगातार कोशिश में जुटी हुई है. वही उसके समर्थकों पर पंजाब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह का अमृतपाल सिंह और उसके संगठन वारिस पंजाब दे के खिलाफ बड़ा बयान सामने आया है. दिलबाग सिंह ने दावा किया है कि अमृतपाल के संगठन वारिस पंजाब दे ने जम्मू-कश्मीर से कुछ हथियार खरीदे हैं. वही कुछ ऐसे मामले भी सामने आए है जिसमें कुछ हथियार यहां के लोगों ने वहां के लोगों को भेजे है.
‘जम्मू पुलिस मदद को तैयार’
जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों पर अब संज्ञान लिया जा रहा है. वहीं कुछ मामले भी दर्ज किए गए है. इसके अलावा सिंह ने कहा कि वो पंजाब पुलिस की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है, पंजाब पुलिस को जब भी जरुरत होगी हम उनकी मदद करेंगे.
पंजाब पुलिस को विदेशी फंडिग का शक
वही आपको बता दें कि सोमवार को मीडिया से वार्त्ता के दौरान पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा था कि अब तक सामने आए तथ्यों और परिस्थितियों के आधार पर अमृतपाल और उसके संगठन वारिस पंजाब दे के खिलाफ हमें आईएसआई के एंगल पर बहुत गहरा संदेह है, साथ ही विदेशी फंडिंग का भी गहरा संदेह है. उन्होंने दावा किया था कि मौजूदा हालातों को देखकर लगता है कि इस सारे मामले में आईएसआई शामिल है और विदेशी फंडिंग भी है. वही आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि राज्य में शांति का माहौल और स्थिति नियंत्रण में है. अमृतपाल सिंह के 114 समर्थकों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से 78 लोगों को पहले दिन, 34 लोगों को दूसरे दिन वही बीती रात को भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.